SA 3 paper class 1 to 5 | sa 3 paper 2025 | sa 3 paper class 1 to 5 | SA 3 paper class 1 to 5 in pdf | SA 3 paper download in pdf | Sa 3 paper class 1 to 4 2025 | तृतीय योगात्मक आकलन प्रश्न पत्र 2025 Download in pdf | SA 3 आकलन 2025
इस पेज पर कक्षा 1 से 4 के लिए सभी विषयों के लिए SA 3 प्रश्न पत्र 2025 उपलब्ध हैं । राजस्थान में इस बार कक्षा 3 व 4 के लिए MSRA योजनान्तर्गत SA-2 दक्षता आधारित आकलन करवाया जाएगा जबकि कक्षा 1 व 2 के लिए यह नहीं करवाया जाएगा । कक्षा 1 व 2 के लिए पूर्व की भांति विद्यालय स्तर पर SA-3 प्रश्न पत्रों का निर्माण कर मूल्यांकन करवाया जाएगा तथा ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी ।
आकलन के संबंध में दिए गए पूर्व निर्देशोंं के अनुसार कक्षा 3 व 4 के लिए तीन विषयों हिन्दी, अंग्रेजी व गणित के लिए आकलन करवाया जाएगा, इसके लिए प्रश्न पत्र विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा । कक्षा 3 व 4 के लिए पर्यावरण अध्ययन विषय का SA 3 पेपर विद्यालय स्तर पर तैयार कर आकलन करवाया जाना है ।
शिविरा पंचाग के अनुसार कक्षा 1 से 4 के लिए एसए-3 का आयोजन 24 अप्रैल 2025 से 08 मई 2025 तक विद्यालय स्तर पर समय सारणी तैयार कर करवाया जाएगा । जबकि MSRA SA-2 का आयोजन विभाग स्तर पर प्रश्न पत्र वितरण कर 24 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक करवाया जाएगा । यह आकलन कक्षा 3 व 4 के लिए हिन्दी, गणित व अंग्रेजी विषय के लिए करवाया जाएगा ।

How to download SA 3 paper 2025 class 3
यहां पर एक पृष्ठीय नमूना प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया गया है । जिसे नीचे दी गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा । प्रश्न पत्र को पृष्ठ के दोनों ओर प्रिंट कर ले । उक्त प्रश्न पत्र कक्षा के अधिगम स्तर के अनुसार तैयार किया गया है ।