NCERT Exercise 3.7 class 10 maths | प्रश्नावली 3.7 कक्षा 10 गणित |class 10 maths solutions
Join our Class 10 Telegram group | CLICK HERE |
Homepage | CLICK HERE |
प्रश्न 1. दो मित्रों अनी और बीजू की आयु में 3 वर्ष का अंतर है । अनी के पिता धरम की आयु अनी की आयु की दुगुनी और बीजू की आयु अपनी बहन कैथी की आयु की दुगुनी है । कैथी और धरम की आयु का अंतर 30 वर्ष है । अनी और बीजू की आयु ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना अनी की आयु x वर्ष तथा बीजू की आयु y वर्ष है ।
स्थिति । यदि अनी, बीजू से बड़ा है तो x – y = 3 …………….. (1)
अनी के पिता धरम की आयु = 2 x अनी की आयु = 2x
कैथी की आयु = \frac{बीजू की आयु }{2} = \frac{y}{2}
कैथी और धरम की आयु का अंतर = 30 वर्ष
2x – \frac{y}{2} = 30
4x – y = 60 ……………….. (2)
समीकरण (1) से x – y = 3
x = 3+y ……………… (3)
x का यह मान समीकरण (2) में प्रतिस्थापित करने पर
4(3+y) – y = 60
12 + 4y – y = 60
3y = 60 – 12
3y = 48
y = \frac{48}{3}
y = 16
y का यह मान समीकरण (3) में रखने पर
x = 3 + 16
x = 19
अत: अनी की आयु 19 वर्ष तथा बीजू की आयु 16 वर्ष है ।
स्थिति ।। यदि बीजु, अनी से बड़ा है तो
y – x = 3 ……….. (4)
y = 3+x
y का यह मान समीकरण (2) में प्रतिस्थापित करने पर
4x – (3+x) = 60
4x – 3 – x = 60
3x = 63
\frac{63}{3}x का यह मान समीकरण (4) में रखने पर
y = 3 + 21
y = 24
अत: अनी की आयु 21 वर्ष तथा बीजू की आयु 24 वर्ष है ।
प्रश्न 2. एक मित्र दूसरे से कहता है कि ‘ यदि मुझे एक सौ दे दो, तो मैं आपसे दो गुना धनी बन जाउंगा ‘। दूसरा उत्तर देता है ‘यदि आप मुझे दस दे दें तो मैं आपसे छ: गुना धनी बन जाउंगा ‘। बताईए कि उनकी क्रमश: क्या संपतियां हैं ।
हल :- माना प्रथम व्यक्ति के पास x (रू में) संपति है तथा द्वितीय व्यक्ति के पास y (रू में) संपति है ।
यदि दूसरा व्यक्ति प्रथम व्यक्ति को 100 रू दे दे तो प्रथम व्यक्ति के पास (x+10) रू हो जाएंगे तथा उसके पास (y-100) रू रह जाएंगे ।
तो (x+100) = 2(y-100)
x + 100 = 2y – 200
x – 2y + 300 = 0 ……………… (1)
यदि प्रथम व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को 10 रू दे दे तो दूसरे व्यक्ति के पास (y+10) रू हो जाएंगे तथा प्रथम व्यक्ति के पास (x-10) रू रह जाएंगे ।
तो (y+10) = 6(x-10)
y + 10 = 6x – 60
y – 6x + 70 = 0 ………………. (2)
समीकरण (1) से
x = 2y – 300 ……………… (3)
x का यह मान समीकरण (2) में प्रतिस्थापित करने पर
y – 6(2y-300) + 70 = 0
y – 12y + 1800 + 70 = 0
-11y = – 1870
\frac{1870}{11}y = 170
y का यह मान समीकरण (3) में रखने पर
x = 2(170) – 300
x = 340 – 300
x = 40
अत: प्रथम व्यक्ति के पास 40 (रू में) संपति तथा दूसरे व्यक्ति के पास 170 (रू में) संपति है ।
प्रश्न 3. एक रेलगाड़ी कुछ दूरी समान चाल से तय करती है । यदि रेलगाड़ी 10 km/h अधिक तेज चलती होती तो उसे नियत समय से 2 घण्टे कम लगते और यदि रेलगाड़ी 10 km/h धीमी चलती होती तो उसे नियत समय से 3 घण्टे अधिक लगते । रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना रेलगाडी की नियत चाल x km/h तथा रेलगाड़ी द्वारा तय की गई नियत दूरी y km है ।
तो नियत समय = \frac{y}{x} घण्टे [ समय = \frac{दूरी}{चाल} ]
यदि रेलगाड़ी 10 km/h अधिक तेज चलती है तो समय = \frac{y}{x+10} घण्टे
यदि रेलगाड़ी 10 km/h अधिक तेज चलती होती तो उसे नियत समय से 2 घण्टे कम लगते तो
\frac{y}{x+10} = \frac{y}{x} – 2
\frac{y}{x+10} = \frac{y-2x}{x}xy = (x+10)(y-2x)
xy = xy -2x2 +10y – 20x
2x2 +20x = 10y
x2 + 10x = 5y
y = \frac{x^{2}+10x}{5} ……………….. (1)
यदि रेलगाड़ी 10 km/h धीमी चलती होती तो उसे नियत समय से 3 घण्टे अधिक लगते तो
\frac{y}{x-10} = \frac{y}{x} + 3
\frac{y}{x-10} = \frac{y+3x}{x}xy = (x-10)(y+3x)
xy = xy +3x2 -10y -30x
10y = 3x2-30x
y = \frac{3x^{2} -30x}{10} ……………….. (2)
समीकरण (1) से y का मान समीकरण (2) में रखने पर
\frac{x^{2}+10x}{5} = \frac{3x^{2} -30x}{10}10(x2+10x) = 5(3x2-30x)
10x(x+10) = 5x(3x-30)
10(x+10) = 5(3x-30)
10x + 100 = 15x – 150
150 + 100 = 15x – 10x
250 = 5x
x = 50
x का यह मान समीकरण (1) में रखने पर
y = \frac{2500+50}{5} = \frac{3000}{5} = 600
अत: रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी 600 किमी. है ।
प्रश्न 4. एक कक्षा के विद्यार्थीयों को पंक्तियों में खड़ा होना है । यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक होते तो 1 पंक्ति कम होती । यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम होते तो 2 पंक्तियां अधिक बनती । कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना पंक्तियों की संख्या x तथा प्रत्येक पंक्ति में विद्यार्थीयों की संख्या y है तो
कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या = xy
स्थिति I यदि प्रत्येक पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक हों तो 1 पंक्ति कम बनती है अर्थात
पंक्तियों की संख्या x प्रत्येक पंक्ति में विद्यार्थीयों की संख्या = कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या
(y+3)(x-1) = xy
xy – y + 3x – 3 = xy
3x – 3 = y …………… (1)
स्थिति II यदि प्रत्येक पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम हों तो 2 पंक्तियां अधिक बनती हैं अर्थात
पंक्तियों की संख्या x प्रत्येक पंक्ति में विद्यार्थीयों की संख्या = कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या
(y-3)(x+2) = xy
xy + 2y – 3x – 6 = xy
2y – 3x – 6 = 0 ………………. (2)
समीकरण (1) से y का मान समीकरण (2) में रखने पर
2(3x-3) – 3x – 6 = 0
6x -6 -3x -6 = 0
3x – 12 = 0
3x = 12
x = \frac{12}{3}
x = 4
समीकरण (1) में x = 4 रखने पर
y = 3(4) – 3
y = 12 – 3
y = 9
अत: कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या = xy = 4×9 = 36
प्रश्न 5. एक में LC = 3.LB = 2(LA+LB) हैं । त्रिभुज के तीनों कोण ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना कोण LA = x तथा LB = y है तो LC = 3LB = 3y
दिया गया है 3.LB = 2(LA+LB)
3y = 2(x+y)
3y = 2x + 2y
3y – 2y = 2x
y = 2x ………….. (1)
हम जानते हैं कि त्रिभुज के तीनों कोणों का योग 1800 होता है ।
LA + LB + LC = 180
x + y + 3y = 180
x + 4y = 180
समीकरण (1) से y = 2x रखने पर
x + 4(2x) = 180
9x = 180
x = \frac{180}{9}
x = 20
क्योंकि y = 2x
y = 2×20
y = 40
अत: LA = x = 200
LB = y = 400
LC = 3y = 3×40 = 1200
प्रश्न 6. समीकरणों 5x – y = 5 तथा 3x – y = 3 के ग्राफ खींचिए । इन रेखाओं और y अक्ष से बने त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक ज्ञात कीजिए । इस प्रकार बने त्रिभुज के क्षेत्रकलन का परिकलन कीजिए ।
हल :- 5x – y = 5 …………… (i)
5x – 5 = y
y = 5x – 5
x | 0 | 1 | 2 |
y = 5x-5 | -5 | 0 | 5 |
3x – y = 3 …………… (ii)
y = 3x – 3
x | 0 | 1 | 2 |
y = 3x-3 | -3 | 0 | 3 |
प्रश्न 7. निम्न रैखिक समीकरणों के युग्मों को हल कीजिए :-
(i) px+qy = p-q ………… (1)
qx-py = p+q …………… (2)
हल :- समीकरण (1) को p से तथा समीकरण (2) को q से गुणा करने पर
p2x + pqy = p(p-q) …………. (3)
q2x – pqy = q(p+q) …………. (4)
समीकरण (3) व (4) जोड़ने पर
(p2x + pqy) + (q2x – pqy) = p(p-q) + q(p+q)
(p2+q2)x = p2-pq+pq+q2
(p2+q2)x = p2+q2
x = \frac{ p^{2} + q^{2} }{p^{2} + q^{2}}
x = 1
समीकरण (1) में x = 1 रखने पर
p(1) + qy = p-q
qy = -q
y = \frac{-q}{q}
y = -1
अत: हल x = 1, y = -1
(ii) ax + by = c ………… (1)
bx + ay = 1+c …… (2)
हल:- समीकरण (1) को a से तथा समीकरण (2) को b से गुणा करने पर
a2x + aby = ac ………………. (3)
b2x + aby = b + bc ……….. (4)
समीकरण (3) में से समीकरण (4) घटाने पर
(a2x + aby) – (b2x + aby) = ac – (b+bc)
(a2 – b2)x = ac – bc – b
(a2 – b2)x = c(a-b) – b
x = \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} }
समीकरण (1) में x = \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} } रखने पर
a [ \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} } ] + by = c
\frac{ac(a-b)-ab}{ a^{2} - b^{2} } + by = c
by = c – \frac{ac(a-b)-ab}{ a^{2} - b^{2} }
by =\frac{c( a^{2} - b^{2} )-ac(a-b)+ab}{a^{2} - b^{2}}
by = \frac{c a^{2}-c b^{2} -c a^{2}+abc+ab }{a^{2} - b^{2}}
by = \frac{-c b^{2}+abc+ab }{a^{2} - b^{2}}
by = \frac{b(-cb+ac+a) }{a^{2} - b^{2}}
y = \frac{b(-cb+ac+a) }{b(a^{2} - b^{2})}
y = \frac{-cb+ac+a }{a^{2} - b^{2}}
y = \frac{c(-b+a)+a}{a^{2} - b^{2}}
y = \frac{c(a-b)+a}{a^{2} - b^{2}}
अत: हल x = \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} } , y = \frac{c(a-b)+a}{a^{2} - b^{2}}
(iii) \frac{x}{a} - \frac{y}{b} = 0 ………… (1)
ax + by = a2 + b2 ……….. (2)
हल:- समीकरण (1) से \frac{x}{a} - \frac{y}{b} = 0
\frac{x}{a} = \frac{y}{b}x = \frac{ay}{b} ……………… (3)
x का यह मान समीकरण (2) में रखने पर
a(\frac{ay}{b}) + by = a2 + b2
\frac{ a^{2} y }{b} + by = a2 + b2
y[\frac{a^{2} }{b} +b] = a2 + b2
y[ \frac{a^{2}+ b^{2} }{b} ] = a2 + b2
y = \frac{b( a^{2} + b^{2} )}{ a^{2} + b^{2}}
y = b
समीकरण (3) में y = b रखने पर
x = \frac{a(b)}{b}
x = a
अत: हल x = a, y = b
(iv) (a-b)x + (a+b)y = a2 – 2ab – b2 …………. (1)
(a+b)(x+y) = a2+ b2 ………………… (2)
हल :- समीकरण (1) में से (2) घटाने पर
[(a-b)x + (a+b)y] – [(a+b)(x+y)] = a2 – 2ab – b2 – (a2+ b2)
(a-b)x – (a+b)x = -2ab – 2b2
x[(a-b) – (a+b)] = -2b(a+b)
x(-2b) = -2b(a+b)
x = a+b
समीकरण (1) में x = a+b रखने पर
(a-b)(a+b) + (a+b)y = a2 -2ab – b2
a2 – b2 + (a+b)y = a2 -2ab – b2
(a+b)y = -2ab
y = \frac{-2ab}{a+b}
अत: हल x = a+b , y = \frac{-2ab}{a+b}
(v) 152x – 378y = -74 ……….. (1)
-378x + 152y = -604 ……… (2)
समीकरण (1) व (2) जोड़ने पर
(152x – 378y) + (-378x + 152y) = -74 -604
-226x -226y = -678
-226(x+y) = -226 x 3
x+y = 3 …………… (3)
समीकरण (1) में से (2) घटाने पर
(152x – 378y) – (-378x + 152y) = -74 +604
530x – 530y = 530
530(x-y) = 530
x-y = 1 …………….. (4)
समीकरण (3) व (4) जोड़ने पर
(x+y) + (x-y) = 3+1
2x = 4
x = 2
समीकरण (3) में से (4) घटाने पर
(x+y) – (x-y) = 3-1
2y = 2
y = 1
अत: हल x = 2, y = 1
प्रश्न 8. ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है (देखिए आकृति 3.7) । इस चक्रीय चतुर्भुज के कोण ज्ञात कीजिए ।
हल :- हम जानते हैं कि चक्रीय चतुर्भुज के आमने सामने कोणों का योग 1800 होता है ।
अत: LA + LC = 180 अर्थात (4y+20) + (-4x) = 180
-4x+4y+20 = 180
दोनों पक्षों में 4 का भाग करने पर
-x + y + 5 = 45
y = 40 + x ……………. (1)
तथा LB + LD = 180 अर्थात (3y-5) + (-7x+5) = 180
-7x+3y = 180 …………… (2)
समीकरण (1) से y = 40+x रखने पर
-7x + 3(40+x) = 180
-7x + 120 + 3x = 180
-4x = 60
x = \frac{-60}{4}
x = -15
x का यह मान समीकरण (1) में रखने पर
y = 40 -15
y = 25
अत: LA = 4y+20 = 4×25+20 = 1200
LB = 3y-5 = 3×25 – 5 = 700
LC = -4x = -4 x -15 = 600
LD = -7x+5 = -7x-15 + 5 = 1100
view exercise 3.7 in pdf
CLASS10-MATHS-EXERCISE-3.7कक्षा 10 गणित समाधान
Class 10 maths exercise 4.1 solutions | Click here |
Class 10 maths exercise 3.6 solutions | Click here |
Class 10 maths exercise 3.5 solutions | Click here |
Class 10 maths exercise 3.4 solutions | Click here |
Class 10 maths exercise 3.3 solutions | Click here |
Class 10 maths exercise 3.2 solutions | Click here |
Class 10 maths exercise 3.1 solutions | Click here |
How many questions in exercise 3.7 ?
Total 8 questions in this exercise.
Which question is difficult in exercise 3.7 ?
Question no. 7 is difficult in this exercise.
Which question is important in exercise 3.7 ?
Question no. 3, 5 amd 8 are most important in this exercise.
1 thought on “प्रश्नावली 3.7 कक्षा 10 गणित 2023-24 | NCERT 2022-23 Exercise 3.7 class 10 maths solutions in hindi”