प्रश्‍नावली 3.7 कक्षा 10 गणित 2023-24 | NCERT 2022-23 Exercise 3.7 class 10 maths solutions in hindi

NCERT Exercise 3.7 class 10 maths | प्रश्‍नावली 3.7 कक्षा 10 गणित |class 10 maths solutions

Join our Class 10 Telegram groupCLICK HERE
HomepageCLICK HERE

कक्षा 10 गणित प्रश्‍नावली 3.7 समाधान

प्रश्‍न 1. दो मित्रों अनी और बीजू की आयु में 3 वर्ष का अंतर है । अनी के पिता धरम की आयु अनी की आयु की दुगुनी और बीजू की आयु अपनी बहन कैथी की आयु की दुगुनी है । कैथी और धरम की आयु का अंतर 30 वर्ष है । अनी और बीजू की आयु ज्ञात कीजिए ।

हल :- माना अनी की आयु x वर्ष तथा बीजू की आयु y वर्ष है ।

स्थिति । यदि अनी, बीजू से बड़ा है तो   x – y = 3 …………….. (1)

अनी के पिता धरम की आयु = 2 x अनी की आयु = 2x

कैथी की आयु = \frac{बीजू की आयु }{2} = \frac{y}{2}

कैथी और धरम की आयु का अंतर = 30 वर्ष

2x – \frac{y}{2} = 30

4x – y = 60 ……………….. (2)

समीकरण (1) से x – y = 3

             x = 3+y ……………… (3)

x का यह मान समीकरण (2) में प्रतिस्‍थापित करने पर

4(3+y) – y = 60

12 + 4y – y = 60

3y = 60 – 12

3y = 48

y = \frac{48}{3}

y = 16

y का यह मान समीकरण (3) में रखने पर

x = 3 + 16

x = 19

अत: अनी की आयु 19 वर्ष तथा बीजू की आयु 16 वर्ष है ।

स्थिति ।। यदि बीजु, अनी से बड़ा है तो

y – x = 3 ……….. (4)

y = 3+x

y का यह मान समीकरण (2) में प्रतिस्‍थापित करने पर

4x – (3+x) = 60

4x – 3 – x = 60

3x = 63

\frac{63}{3}

x का यह मान समीकरण (4) में रखने पर

y = 3 + 21

y = 24

अत: अनी की आयु 21 वर्ष तथा बीजू की आयु 24 वर्ष है ।

प्रश्‍न 2. एक मित्र दूसरे से कहता है कि यदि मुझे एक सौ दे दो, तो मैं आपसे दो गुना धनी बन जाउंगा। दूसरा उत्तर देता है यदि आप मुझे दस दे दें तो मैं आपसे छ: गुना धनी बन जाउंगा । बताईए कि उनकी क्रमश: क्‍या संपतियां हैं ।

हल :- माना प्रथम व्‍यक्ति के पास x (रू में) संपति है तथा द्वितीय व्‍यक्ति के पास y (रू में) संपति है ।

यदि दूसरा व्‍यक्ति प्र‍थम व्‍यक्ति को 100 रू दे दे तो प्रथम व्‍यक्ति के पास (x+10) रू हो जाएंगे तथा उसके पास (y-100) रू रह जाएंगे ।

तो (x+100) = 2(y-100)

x + 100 = 2y – 200

x – 2y + 300 = 0 ……………… (1)

यदि प्रथम व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति को 10 रू दे दे तो दूसरे व्‍यक्ति के पास (y+10) रू हो जाएंगे तथा प्रथम व्‍यक्ति के पास (x-10) रू रह जाएंगे ।

तो (y+10) = 6(x-10)

y + 10 = 6x – 60

y – 6x + 70 = 0 ………………. (2)

समीकरण (1) से

x = 2y – 300 ……………… (3)

x का यह मान समीकरण (2) में प्रतिस्‍थापित करने पर

y – 6(2y-300) + 70 = 0

y – 12y + 1800 + 70 = 0

-11y = – 1870

\frac{1870}{11}

y = 170

y का यह मान समीकरण (3) में रखने पर

x = 2(170) – 300

x = 340 – 300

x = 40

अत: प्रथम व्‍यक्ति के पास 40 (रू में) संपति तथा दूसरे व्‍यक्ति के पास 170 (रू में) संपति है ।

प्रश्‍न 3. एक रेलगाड़ी कुछ दूरी समान चाल से तय करती है । यदि रेलगाड़ी 10 km/h अधिक तेज चलती होती तो उसे नियत समय से 2 घण्‍टे कम लगते और यदि रेलगाड़ी 10 km/h धीमी चलती होती तो उसे नियत समय से 3 घण्‍टे अधिक लगते । रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए ।

हल :- माना रेलगाडी की नियत चाल x km/h तथा रेलगाड़ी द्वारा तय की गई नियत दूरी y km है ।

तो नियत समय = \frac{y}{x} घण्‍टे  [ समय = \frac{दूरी}{चाल} ]

यदि रेलगाड़ी 10 km/h अधिक तेज चलती है तो समय = \frac{y}{x+10} घण्‍टे 

यदि रेलगाड़ी 10 km/h अधिक तेज चलती होती तो उसे नियत समय से 2 घण्‍टे कम लगते तो

\frac{y}{x+10} =  \frac{y}{x} – 2

\frac{y}{x+10} =  \frac{y-2x}{x}

xy = (x+10)(y-2x)

xy = xy -2x2 +10y – 20x

2x2 +20x = 10y

x2 + 10x = 5y

y = \frac{x^{2}+10x}{5}  ……………….. (1)

यदि रेलगाड़ी 10 km/h धीमी चलती होती तो उसे नियत समय से 3 घण्‍टे अधिक लगते तो

\frac{y}{x-10} =  \frac{y}{x} + 3

\frac{y}{x-10} =  \frac{y+3x}{x}

xy = (x-10)(y+3x)

xy = xy +3x2 -10y -30x

10y = 3x2-30x

y = \frac{3x^{2} -30x}{10}  ……………….. (2)

समीकरण (1) से y का मान समीकरण (2) में रखने पर

\frac{x^{2}+10x}{5} = \frac{3x^{2} -30x}{10}

10(x2+10x) = 5(3x2-30x)

10x(x+10) = 5x(3x-30)

10(x+10) = 5(3x-30)

10x + 100 = 15x – 150

150 + 100 = 15x – 10x

250 = 5x

x = 50

x का यह मान समीकरण (1) में रखने पर

y = \frac{2500+50}{5} = \frac{3000}{5} = 600

अत: रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी 600 किमी. है ।

प्रश्‍न 4. एक कक्षा के विद्यार्थीयों को पंक्तियों में खड़ा होना है । यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक होते तो 1 पंक्ति कम होती । यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम होते तो 2 पंक्तियां अधिक बनती । कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्‍या ज्ञात कीजिए ।

हल :- माना पंक्तियों की संख्‍या x तथा प्रत्‍येक पंक्ति में विद्यार्थीयों की संख्‍या y है तो

कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्‍या = xy

स्थिति I यदि प्रत्‍येक पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक हों तो 1 पंक्ति कम बनती है अर्थात

पंक्तियों की संख्‍या x प्रत्‍येक पंक्ति में विद्यार्थीयों की संख्‍या = कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्‍या

(y+3)(x-1) = xy

xy – y + 3x – 3 = xy

3x – 3 = y …………… (1)

स्थिति II यदि प्रत्‍येक पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम हों तो 2 पंक्तियां अधिक बनती हैं अर्थात

पंक्तियों की संख्‍या x प्रत्‍येक पंक्ति में विद्यार्थीयों की संख्‍या = कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्‍या

(y-3)(x+2) = xy

xy + 2y – 3x – 6 = xy

2y – 3x – 6 = 0 ………………. (2)

समीकरण (1) से y का मान समीकरण (2) में रखने पर

2(3x-3) – 3x – 6 = 0

6x -6 -3x -6 = 0

3x – 12 = 0

3x = 12

x = \frac{12}{3}

x = 4

समीकरण (1) में x = 4 रखने पर

y = 3(4) – 3

y = 12 – 3

y = 9

अत: कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्‍या = xy = 4×9 = 36

प्रश्‍न 5. एक  में LC = 3.LB = 2(LA+LB) हैं । त्रिभुज के तीनों कोण ज्ञात कीजिए ।

हल :- माना कोण LA = x तथा LB = y है तो LC = 3LB = 3y

दिया गया है 3.LB = 2(LA+LB)

           3y = 2(x+y)

           3y = 2x + 2y

           3y – 2y = 2x

            y = 2x ………….. (1)

हम जानते हैं कि त्रिभुज के तीनों कोणों का योग 1800 होता है ।

LA + LB + LC = 180

x + y + 3y = 180

x + 4y = 180

समीकरण (1) से y = 2x रखने पर

x + 4(2x) = 180

9x = 180

x = \frac{180}{9}

x = 20

क्‍योंकि y = 2x

y = 2×20

y = 40

अत: LA = x = 200

     LB = y = 400

     LC = 3y = 3×40 = 1200

प्रश्‍न 6. समीकरणों 5x – y = 5 तथा 3x – y = 3 के ग्राफ खींचिए । इन रेखाओं और y अक्ष से बने त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक ज्ञात कीजिए । इस प्रकार बने त्रिभुज के क्षेत्रकलन का परिकलन कीजिए ।

हल :- 5x – y = 5 …………… (i)

5x – 5 = y

y = 5x – 5

x012
y = 5x-5-505

3x – y = 3 …………… (ii)

y = 3x – 3

x012
y = 3x-3-303

प्रश्‍न 7. निम्‍न रैखिक समीकरणों के युग्‍मों को हल कीजिए :-

 (i) px+qy = p-q ………… (1)

     qx-py = p+q …………… (2)

हल :- समीकरण (1) को p से तथा समीकरण (2) को q से गुणा करने पर

p2x + pqy = p(p-q) …………. (3)

q2x – pqy = q(p+q) …………. (4)

समीकरण (3) व (4) जोड़ने पर

(p2x + pqy) + (q2x – pqy) = p(p-q) + q(p+q)

(p2+q2)x = p2-pq+pq+q2

(p2+q2)x = p2+q2

x = \frac{ p^{2} + q^{2} }{p^{2} + q^{2}}

x = 1

समीकरण (1) में x = 1 रखने पर

p(1) + qy = p-q

qy = -q

y = \frac{-q}{q}

y = -1

अत: हल x = 1, y = -1

(ii) ax + by = c ………… (1)

   bx + ay = 1+c …… (2)

हल:- समीकरण (1) को a से तथा समीकरण (2) को b से गुणा करने पर

 a2x + aby = ac ………………. (3)

b2x + aby = b + bc ……….. (4)

समीकरण (3) में से समीकरण (4) घटाने पर

(a2x + aby) – (b2x + aby) = ac – (b+bc)

(a2 – b2)x = ac – bc – b

(a2 – b2)x = c(a-b) – b

x = \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} }

समीकरण (1) में x =  \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} } रखने पर

a [ \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} } ] + by = c

\frac{ac(a-b)-ab}{ a^{2} - b^{2} } + by = c

by = c – \frac{ac(a-b)-ab}{ a^{2} - b^{2} }

by =\frac{c( a^{2} - b^{2} )-ac(a-b)+ab}{a^{2} - b^{2}}

by = \frac{c a^{2}-c b^{2} -c a^{2}+abc+ab }{a^{2} - b^{2}}

by = \frac{-c b^{2}+abc+ab }{a^{2} - b^{2}}

by = \frac{b(-cb+ac+a) }{a^{2} - b^{2}}

y = \frac{b(-cb+ac+a) }{b(a^{2} - b^{2})}

y = \frac{-cb+ac+a }{a^{2} - b^{2}}

y = \frac{c(-b+a)+a}{a^{2} - b^{2}}

y = \frac{c(a-b)+a}{a^{2} - b^{2}}

अत: हल x = \frac{c(a-b)-b}{ a^{2} - b^{2} } , y = \frac{c(a-b)+a}{a^{2} - b^{2}}

(iii) \frac{x}{a} - \frac{y}{b} = 0 ………… (1)

   ax + by = a2 + b2 ……….. (2)

हल:- समीकरण (1) से \frac{x}{a} - \frac{y}{b} = 0

\frac{x}{a} = \frac{y}{b}

x = \frac{ay}{b} ……………… (3)

x का यह मान समीकरण (2) में रखने पर

a(\frac{ay}{b}) + by = a2 + b2

\frac{ a^{2} y }{b} + by = a2 + b2

y[\frac{a^{2} }{b} +b] = a2 + b2

y[ \frac{a^{2}+ b^{2} }{b} ] = a2 + b2

y = \frac{b( a^{2} + b^{2} )}{ a^{2} + b^{2}}

y = b

समीकरण (3) में y = b रखने पर

x =  \frac{a(b)}{b}

x = a

अत: हल x = a, y = b

(iv) (a-b)x + (a+b)y = a2 – 2ab – b2 …………. (1)

   (a+b)(x+y) = a2+ b2 ………………… (2)

हल :-  समीकरण (1) में से (2) घटाने पर

[(a-b)x + (a+b)y] – [(a+b)(x+y)] = a2 – 2ab – b2 – (a2+ b2)

(a-b)x – (a+b)x = -2ab – 2b2

x[(a-b) – (a+b)] = -2b(a+b)

x(-2b) = -2b(a+b)

x = a+b

समीकरण (1) में x = a+b रखने पर

(a-b)(a+b) + (a+b)y = a2 -2ab – b2

a2 – b2 + (a+b)y = a2 -2ab – b2

(a+b)y = -2ab

y = \frac{-2ab}{a+b}

अत: हल x = a+b , y = \frac{-2ab}{a+b}

(v) 152x – 378y = -74 ……….. (1)

    -378x + 152y = -604 ……… (2)

समीकरण (1) व (2) जोड़ने पर

(152x – 378y) + (-378x + 152y) = -74 -604

-226x -226y = -678

-226(x+y) = -226 x 3

x+y = 3 …………… (3)

समीकरण (1) में से (2) घटाने पर

(152x – 378y) – (-378x + 152y) = -74 +604

530x – 530y = 530

530(x-y) = 530

x-y = 1 …………….. (4)

समीकरण (3) व (4) जोड़ने पर

(x+y) + (x-y) = 3+1

2x = 4

x = 2

समीकरण (3) में से (4) घटाने पर

(x+y) – (x-y) = 3-1

2y = 2

y = 1

अत: हल x = 2, y = 1

प्रश्‍न 8. ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है (देखिए आकृति 3.7) । इस चक्रीय चतुर्भुज के कोण ज्ञात कीजिए ।

हल :- हम जानते हैं कि चक्रीय चतुर्भुज के आमने सामने कोणों का योग 1800 होता है ।

अत: LA + LC = 180 अर्थात (4y+20) + (-4x) = 180

-4x+4y+20 = 180

दोनों पक्षों में 4 का भाग करने पर

-x + y + 5 = 45

y = 40 + x ……………. (1)

तथा LB + LD = 180 अर्थात (3y-5) + (-7x+5) = 180

-7x+3y = 180 …………… (2)

समीकरण (1) से y = 40+x रखने पर

-7x + 3(40+x) = 180

-7x + 120 + 3x = 180

-4x = 60

x = \frac{-60}{4}

x = -15

x का यह मान समीकरण (1) में रखने पर

y = 40 -15

y = 25

अत: LA = 4y+20 = 4×25+20 = 1200

    LB = 3y-5 = 3×25 – 5 = 700

    LC = -4x = -4 x -15 = 600

    LD = -7x+5 = -7x-15 + 5 = 1100

view exercise 3.7 in pdf

CLASS10-MATHS-EXERCISE-3.7

कक्षा 10 गणित समाधान

Class 10 maths exercise 4.1 solutionsClick here
Class 10 maths exercise 3.6 solutionsClick here
Class 10 maths exercise 3.5 solutionsClick here
Class 10 maths exercise 3.4 solutionsClick here
Class 10 maths exercise 3.3 solutionsClick here
Class 10 maths exercise 3.2 solutionsClick here
Class 10 maths exercise 3.1 solutionsClick here

How many questions in exercise 3.7 ?

Total 8 questions in this exercise.

Which question is difficult in exercise 3.7 ?

Question no. 7 is difficult in this exercise.

Which question is important in exercise 3.7 ?

Question no. 3, 5 amd 8 are most important in this exercise.

1 thought on “प्रश्‍नावली 3.7 कक्षा 10 गणित 2023-24 | NCERT 2022-23 Exercise 3.7 class 10 maths solutions in hindi”

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Telegram