गणेश महोत्‍सव  कल 19 सितम्‍बर 2023, मंगलवार से प्रारम्‍भ होने जा रहा है । कल से 10 दिन तक गणेश महोत्‍सव मनाया जाएगा ।

गणेश चतुर्थी क्‍यों मनाई जाती है ?

पोराणिक ग्रन्‍थों के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष के चतुर्थ को भगवान गणेश जी का जन्‍म हुआ था । इसी उपलक्ष में हर वर्ष गणेश महोत्‍सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।

गणेश जी की मूर्ति स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

हिन्‍दु पंचाग के अनुसार श्री गणेश जी की मूर्ति स्‍थापना का शुभ मुहूर्त 19 सितम्‍बर को 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगा ।

गणेश महोत्‍सव का समय कितने दिन रहेगा ?

गणेश महोत्‍सव का समय 10 दिन रहता है । गणपति महोत्‍सव भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी से अनंत चतुर्थशी के दिन तक मनाया जाता है ।

गणेश चतुर्थी पूजा विधि

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्‍नान करके शुभ मुहूर्त के समय गणपति बप्‍पा की मूर्ति स्‍था‍पना करें । भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें । गणेश जी को पुष्‍प, फल, एवं वस्‍त्र अर्पित करें । सिंदूर से तिलक लगाऐं । गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग लगाऐं एवं भगवान की आरती करें ।

भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मूर्ति स्‍थापना की जाती है तथा अनंत चतुर्थशी के दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है ।

गणपति बप्‍पा की पूजा के समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

गणपति बप्‍पा की मूर्ति स्‍थापना शुभ मुहूर्त के समय ही करें । गणपति प्रतिमा को घर लाने से पूर्व घर की साफ-सफाई एवं स्‍नान अवश्‍य कर लेवें ।  श्री गणेश महाराज को मोदक और लड्डू का भोग अवश्‍य लगाऐं ।

गणेश मूर्ति विसर्जन का समय

गणेश जी की मूर्ति विसर्जन भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष के अनंत चतुदर्शी के दिन किया जाता है । 28 सितम्‍बर, बृहस्‍पितवार के दिन गणपति बप्‍पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा ।

भगवान गणेश जी को प्रसन्‍न करने के लिए मंत्रों का उच्‍चारण करें, सुबह-शाम आरती करें । भगवान प्रसन्‍न होकर सभी भक्‍तों की इच्‍छाऐं अवश्‍य पूर्ण करते हैं ।

अन्‍य स्‍ओरीज देखें