प्रश्‍नावली 3.4 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | NCERT Exercise 3.4 class 10 maths solutions in hindi

NCERT Exercise 3.4 class 10 maths में हम रैखिक समीकरण युग्‍म को विलोपन विधि (बीजगणितीय विधि) से हल ज्ञात करेंगे ।

विलोपन विधि : इसे हम निम्‍न उदाहरण से समझते हैं – माना निम्‍न रैखिक समी‍करण युग्‍म है

2x+3y = 8 ……………………………. (i)

4x – 6y = 16 ………………………………… (ii)

step (i) सर्वप्रथम हम किसी एक चर के गुणांको को समान बनाते हैं । y के गुणांको को समान करने के लिए समीकरण (i) को 2 से गुणा कीजिए । तब हम निम्‍नलिखित समीकरण प्राप्‍त करते हैं ।

  4x + 6y = 16 ……………………… (iii)

step (ii) उसके बाद समान गुणांक वाले चर को विलुप्‍त करते हैं । अत: y को विलुप्‍त करने के लिए समी‍करण (ii) व समीकरण (iii) को जोड़ते हैं ।

        (4x-6y) + (4x+6y) = 16+16

  8x = 32

 x =  \frac{32}{8}

 x = 4

step (iii) x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्‍थापित करने पर

       2(4) + 3y = 8

       8+3y = 8

       3y = 8 – 8

       3y = 0

       y = 0

अत: हल x = 4, y = 0

WhatsApp Button Join WhatsApp Group

Join on Telegram

कक्षा 10 गणित प्रश्‍नावली 3.4 समाधान

प्रश्‍न 1. निम्‍न समीकरणों के युग्‍म को विलोपन विधि तथा प्रतिस्‍थापन विधि से हल कीजिए । कौन सी विधि अधिक उपयुक्‍त है ?

(i) x+y = 5 और 2x-3y = 4

(ii) 3x+4y = 10 और 2x-2y = 2

(iii) 3x-5y-4 = 0 और 9x = 2y+7

(iv) \frac{x}{2} + \frac{2y}{3} =-1 और x - \frac{y}{3} = 3

हल :- (i) विलोपन विधि –

x+y = 5 ……………. (i)

2x-3y = 4 ………………. (ii)

y के गुणांक समान बनाने के‍ लिए समीकरण (i) को 3 से गुणा करने पर

3x+3y = 15 ………………… (iii)

y को विलुप्‍त करने के लिए समीकरण (ii) व (iii) को जोड़ने पर

(2x-3y) + (3x+3y) = 4+15

5x = 19

x =  \frac{19}{5}

x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्‍थापित करने पर

(\frac{19}{5})  + y = 5

y = 5 – \frac{19}{5} = \frac{25-19}{5}  = \frac{6}{5}

y =   \frac{6}{5}

अत: हल x = \frac{19}{5} ,  y =  \frac{6}{5}

प्रतिस्‍थापन विधि –

समीकरण (i) से

x+y = 5

y = 5 – x ………………… (iii)

y का मान समीकरण (ii) में रखने पर

2x – 3(5-x) = 4

2x – 15 – 3x = 4

5x = 4+15

x =  \frac{19}{5}

x का यह मान समीकरण (iii) में प्रतिस्‍थापित करने पर

y = 5 – \frac{19}{5} = \frac{25-19}{5}  = \frac{6}{5}

y =  \frac{6}{5}

अत: हल x = \frac{19}{5} ,  y =  \frac{6}{5}

विलोपन विधि अधिक उपयुक्‍त है ।

(ii)  विलोपन विधि –

3x+4y = 10…………… (i)

2x – 2y = 2 ……… (ii)

y के गुणांक समान बनाने के‍ लिए समीकरण (ii) को 4 से गुणा करने पर

4x – 4y = 4 ……………. (iii)

y को विलुप्‍त करने के लिए समीकरण (ii) व (iii) को जोड़ने पर

(3x+4y) + (4x-4y) = 10+4

7x = 14

x = \frac{14}{7}

x = 2

x का यह मान समीकरण (i) में रखने पर

3x+4y = 10

3(2) + 4y = 10

6 + 4y = 10

4y = 10 – 6

4y = 4

y = 1

अत: हल x = 1, y = 1

प्रतिस्‍थापन विधि –

समीकरण (ii) से

2x – 2y = 2

2x = 2+2y

2x = 2(1+y)

x = 1+y ………………. (iii)

x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्‍थापित करने पर

3(1+y) + 4y = 10

3 + 3y + 4y = 10

7y = 10 – 3

7y = 7

y = 1

y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर

x = 1+y = 1+3

x = 4

अत: हल x = 1, y = 1

(iii) विलोपन विधि –

3x – 5y -4 = 0 …………. (i)

9x = 2y +7 ………………. (ii)

x के गुणांक समान बनाने के‍ लिए समीकरण (i) को 3 से गुणा करने पर

9x – 15y -12 = 0 ……………… (iii)

x को विलुप्‍त करने के लिए समीकरण (iii) में से समीकरण (ii) घटाने पर

(9x-15y-12) – 9x = 0 – (2y+7)

-15y – 12 = -2y +7

-15y + 2y = 12 – 7

-13y = 5

y =  \frac{-5}{13}

y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर

3x – 5(\frac{-5}{13})  – 4 = 0

3x + \frac{25}{13}  – 4 = 0

3x = 4 –  \frac{25}{13}

3x = \frac{52-25}{13}

3x = \frac{27}{13}

x =  \frac{27}{13 \times 3}

x = \frac{9}{13}

अत: हल x = \frac{9}{13} , y =  \frac{-5}{13}

प्रतिस्‍थापन विधि –

समीकरण (i) से

3x – 5y – 4 = 0

3x = 4+5y ………………. (iii)

x =  \frac{4x+5y}{3}

x का यह मान समीकरण (ii) में प्रतिस्‍थापित करने पर

9(\frac{4x+5y}{3} ) = 2y+7

3(4+5y) = 2y+7

12+15y = 2y+7

13y = -5

y =   \frac{-5}{13}

y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर

3x = 4 + 5( \frac{-5}{13})

3x = 4 –  \frac{25}{13}

3x =  \frac{27}{13}

x =  \frac{27}{13 \times 3}

x = \frac{9}{13}

अत: हल x = \frac{9}{13} , y =  \frac{-5}{13}

(iv) विलोपन विधि –

 \frac{x}{2} + \frac{2y}{3} =-1 …………….. (i)

  x - \frac{y}{3} = 3  ………………… (ii)

x के गुणांक समान बनाने के‍ लिए समीकरण (i) को 2 से गुणा करने पर

2( \frac{x}{2} ) + \frac{4y}{3}  = -2

x +  \frac{4y}{3} = -2 ……………. (iii)

x को विलुप्‍त करने के लिए समीकरण (iii) में से समीकरण (ii) घटाने पर

(x +\frac{4y}{3} ) – (x – \frac{y}{3} ) = -2 -3

   \frac{4y}{3} + \frac{y}{3} = -5

  \frac{4y+y}{3}  = -5

   \frac{5y}{3} = -5

y = \frac{-15}{5}

y = -3

y का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर

x – \frac{(-3)}{3} = 3

x + 1 = 3

x = 3 – 1

x = 2

अत: हल x = 2, y = -3

प्रतिस्‍थापन विधि –

समीकरण (ii) से

x – \frac{y}{3} = 3  

x -3 = \frac{y}{3}

3x – 9 = y …………….. (iii)

y का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्‍थापित करने पर

  \frac{x}{2} + \frac{2(3x-9)}{3} = -1

 \frac{x}{2} + \frac{6x-18}{3} = -1

   \frac{3x+2(6x-18)}{6} = -1

3x+12x-36 = -6

15x = 36 – 6

15x = 30

x = 2

x का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर

y = 3(2) – 9

y = 6 – 9

y = -3

अत: हल x = 2, y = -3

प्रश्‍न 2. निम्‍न समस्‍याओं में रैखिक समीकरणों के युग्‍म बनाईए और उनके हल ( यदि उनका अस्तित्‍व हो ) विलोपन विधि से ज्ञात कीजिए ।

(i) यदि हम अंश में 1 जोड़ दें तथा हर में से 1 घटा दें तो भिन्‍न 1 में बदल जाती है ।  यदि हर में 1 जोड़ दें तो यह \frac{1}{2} हो जाती है । वह भिन्‍न क्‍या है ?

हल :- माना भिन्‍न का अंश x तथा हर y है तो

प्रश्‍नानुसार    \frac{अंश+1}{हर -1}  = 1

           \frac{x+1}{y -1}   = 1

             x+1 = y-1

x-y+2 = 0 …………….. (i)

       तथा    \frac{अंश}{हर+1} = \frac{1}{2}

        \frac{x}{y+1} = \frac{1}{2}

     2x = y+1

       2x-y+1 = 0  …………………… (ii)

y के गुणांक समान हैं अत:  y को विलोपित करने के लिए समीकरण (ii) में से समीकरण (i) घटाने पर

(2x-y-1) – (x-y+2) = 0

x-3 = 0

x = 3

x का यह मान समीकरण (i) में रखने पर

3-y+2 = 0

5-y = 0

5 = y

अत: हल x = 3, y = 5

(ii) पांच वर्ष पूर्व नूरी की आयु सोनू की आयु की तीन गुनी थी । दस वर्ष पश्‍चात नूरी की आयु सोनू की आयु की दो गुनी हो जाएगी । नूरी और सोनू की आयु कितनी है ?

हल :- माना नूरी की वर्तमान आयु x वर्ष तथा सोनू की वर्तमान आयु y वर्ष है ।

तो प्रश्‍नानुसार  पांच वर्ष पूर्व नूरी की आयु = x-5

             पांच वर्ष पूर्व सोनू की आयु = y-5

       x-5 = 3(y-5)

x – 5 = 3y – 15

x – 3y +10 = 0 ………………. (i)

दस वर्ष पश्‍चात नूरी की आयु = x+10

दस वर्ष पश्‍चात सोनू की आयु = y+10

x+10 = 2(y+10)

x+10 = 2y+20

x-2y-10 = 0 ……………………. (ii)

x के गुणांक समान हैं अत:  x को विलोपित करने के लिए समीकरण (i) में से समीकरण (ii) घटाने पर

(x-3y+10) – (x-2y-10) = 0

-3y + 2y +10 +10 = 0

-y + 20 = 0

20 = y

y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर

x – 3(20) + 10 = 0

x – 60 + 10 = 0

x – 50 = 0

x = 50

अत: नूरी की वर्तमान आयु 50 वर्ष तथा सोनू की वर्तमान आयु 20 वर्ष है ।

(iii) दो अंकों की संख्‍या के अंकों का योग 9 है । इस संख्‍या का 9 गुना, संख्‍या के अंकों को पलटने से बनी संख्‍या का दो गुना है । वह संख्‍या ज्ञात कीजिए ।

हल :- माना संख्‍या का इकाई का अंक x तथा दहाई का अंक y है तो

संख्‍या के अंको का योग = 9   

x+y = 9 ……………. (i)

हम जानते हैं कि यदि दो अंकों वाली संख्‍या का इकाई व दहाई का अंक दिया हो तो

 वह संख्‍या = दहाई का अंक x10 + इकाई का अंक x1

संख्‍या = y(10) + x

संख्‍या  = x+10y

संख्‍या के अंक पलटने पर इकाई व दहाई के अंक पलट जाएंगें तो इस प्रकार बनी

नई संख्‍या = x(10) + y

नई संख्‍या = 10x+y

प्रश्‍नानुसार     संख्‍या का 9 गुना = अंक पलटने पर बनी नई संख्‍या का 2 गुना

             9(x+10y) = 2(10x+y)

             9x+90y = 20x+2y

             90y – 2y = 20x – 9x

             88y = 11x

दोनों पक्षों में 11 का भाग देने पर

             8y = x …………… (ii)

समीकरण (ii) से x का मान समीकरण (i) में रखने पर

(8y) + y = 9

9y = 9

y = 1

y का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर

x = 8(1)

x = 8

अत: इकाई का अंक 8 व दहाई का अंक 1

और वह संख्‍या = 81

(iv) मीना रू 2000 निकालने के लिए एक बैंक गई । उसने खंजाची से रू 50 तथा रू 100 के नोट देने के लिए कहा । मीना ने कुल 25 नोट प्राप्‍त किए तो ज्ञात कीजिए कि उसने रू 50 और रू 100 के कितने-कितने नोट प्राप्‍त किए ।

माना मीना ने रू 50 के x नोट तथा रू 100 के y नोट प्राप्‍त किए

नोटों की कुल संख्‍या = 25

x + y = 25 …………….. (i)

मीना ने बैंक से कुल रू निकाले = 2000 रू

50x + 100y = 2000 …………. (ii)    (क्‍योंकि 50 रू के नोटों की संख्‍या x तथा 100 रू के नोटों की संख्‍या y है)

x के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (i) को 50 से गुणा करने पर

50x+50y = 1250 …………. (iii)

x को विलोपित करने के लिए समीकरण (i) में से समीकरण (iii) घटाने पर

(50x+100y) – (50x+50y) = 2000 – 1250

50y = 750

y = \frac{750}{50}

y = 15

y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर

x + 15 = 25

x = 25 – 15

x = 10

अत: रू 50 के नोटों की संख्‍या 10 तथा रू 100 के नोटों की संख्‍या 15 है ।

(v) किराए पर पुस्‍तकें देने वाले किसी पुस्‍तकालय का प्रथम तीन दिनों का एक नियत किराया है तथा उसके बाद प्रत्‍येक अतिरिक्‍त दिन का अलग किराया है । सरिता ने सात दिनों तक एक पुस्‍तक रखने के लिए रू 27 अदा किए, जबकि सूसी ने एक पुस्‍तक पांच दिनों तक रखने के लिए रू 21 अदा किए । नियत किराया तथा प्रत्‍येक अतिरिक्‍त दिन का किराया ज्ञात कीजिए ।

हल :- माना पुस्‍तकालय का प्रथम तीन दिनों का नियत किराया x रू तथा प्रत्‍ये‍क अतिरिक्‍त दिन का किराया y रू है ।

सरिता ने 7 दिनों (नियत 3 दिन + 4 अतिरिक्‍त दिन) तक पुस्‍तक रखने के लिए रू अदा किए = 27

अर्थात x+4y = 27 ………………… (i)

सूसी ने 5 दिनों (नियत 3 दिन + 2 अतिरिक्‍त दिन) तक पुस्‍तक रखने के लिए रू अदा किए = 21

x+2y = 21 …………………….. (ii)

x के गुणांक समान हैं अत:  x को विलोपित करने के लिए समीकरण (i) में से समीकरण (ii) घटाने पर

(x+4y) – (x+2y) = 27 – 21

2y = 6

y = 3

y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर

x + 4(3) = 27

x + 12 = 27

x = 27 – 12

x = 15

अत: पुस्‍तकालय का नियत किराया 15 रू तथा प्रत्‍येक अतिरिक्‍त दिन का किराया 3 रू है ।

join us on Telegram

Click here to view pdf

ncert-class-10-maths-exercise-3.4-solutions

कक्षा 10 गणित समाधान

Class 10 maths Exercise 3.5 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 3.4 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 3.3 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 3.2 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 3.1 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 2.4 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 2.3 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 2.2 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 2.1 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 1.4 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 1.3 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 1.2 solutionsClick here
Class 10 maths Exercise 1.1 solutionsClick here
Q.1 प्रश्नावली 3.4 में रैखिक समीकरण युग्म को किस बीजगणितीय विधि द्वारा हल किया जाएगा?

Ans – विलोपन विधि द्वारा

Q.2 रैखिक समीकरण युग्म को विलोपन विधि से कैसे हल करेंगे?

Ans – विलोपन विधि : इसे हम निम्‍न उदाहरण से समझते हैं – माना निम्‍न रैखिक समी‍करण युग्‍म है
2x+3y = 8 ……………………………. (i)
4x – 6y = 16 ………………………………… (ii)
step (i) सर्वप्रथम हम किसी एक चर के गुणांको को समान बनाते हैं । y के गुणांको को समान करने के लिए समीकरण (i) को 2 से गुणा कीजिए । तब हम निम्‍नलिखित समीकरण प्राप्‍त करते हैं ।
  4x + 6y = 16 ……………………… (iii)
step (ii) उसके बाद समान गुणांक वाले चर को विलुप्‍त करते हैं । अत: y को विलुप्‍त करने के लिए समी‍करण (ii) व समीकरण (iii) को जोड़ते हैं ।
      (4x-6y) + (4x+6y) = 16+16
8x = 32
x=4
step (iii) x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्‍थापित करने पर
2(4) + 3y = 8
y = 0
अतः हल x = 4, y = 0

1 thought on “प्रश्‍नावली 3.4 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | NCERT Exercise 3.4 class 10 maths solutions in hindi”

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Telegram