प्रश्‍नावली 4.1 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | NCERT Exercise 4.1 class10 maths solutions in hindi

Ncert class 10 maths exercise 4.1| Exercise 4.1 class 10 | Ncert maths solutions in hindi | प्रश्‍नावली 4.1 कक्षा 10 गणित में हम दी गई समीकरणों में द्विघात समीकरण की पहचान करेंगे । दिए गए कथनों के आधार पर द्विघात समीकरण का निर्माण करेंगे ।

द्विघात समीकरण – ऐसी समीकरण द्विघात समीकरण कहलाती है जिसमें x की उच्‍चतम घात 2 हो तथा समीकरण ax2+bx+c = 0 रूप में परिवर्तित की जा सके, जहां a,b,c वास्‍तविक संख्‍याएं हैं । उदाहरण के लिए 2x2+3x-4=0, x2-1=0, 4x-3x2+5=0 आदि सभी द्विघात समीकरण हैं ।

द्विघात समीकरण का मानक रूप ax2+bx+c = 0, a0 द्विघात समीकरण का मानक रूप कहलाता है ।

समीकरण का सरलीकरण कर द्विघात समीकरण में बदलना – इसे हम निम्‍न उदाहरण से समझते हैं –

समीकरण (x-2)(x-1) = 0 का सरलीकरण करने पर

x(x-1) -2(x-1) = 0

x2 –x -2x +2 = 0

x2 – 3x + 2 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 2 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की है अत: यह द्विघात समीकरण है ।

Board name RBSE, UP BOARD, MP BOARD
कक्षा 10
विषयगणित
अध्याय4 द्विघात समीकरण
प्रश्नावली4.1
सिलेबसNCERT
Join our Telegram groupCLICK HERE
HomepageCLICK HERE
WhatsApp Button Join WhatsApp Group

Join on Telegram

कक्षा 10 गणित प्रश्‍नावली 4.1 समाधान

प्रश्‍न 1. जांच कीजिए कि क्‍या निम्‍न द्विघात समीकरण हैं :

(i) (x+1)2 = 2(x-3)

हल :- सरलीकरण करने पर

(x+1)2 = 2(x-3)

x2 + 2x +1 = 2x – 3    [क्‍योंकि (a+b)2 = a2 + 2ab + b2 सर्वसमिका के उपयोग से ]

x2 + 2x +1 – 2x + 3 = 0

x2 + 7 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 2 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की है अत: यह द्विघात समीकरण है (नोट : यहां b = 0 ) ।

(ii) x2-2x = (-2)(3-x)

हल :- x2-2x = (-2)(3-x)   सरलीकरण करने पर

x2-2x = -6 + 2x

x2 – 2x + 6 – 2x = 0

x2 – 4x + 6 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 2 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की है अत: यह द्विघात समीकरण है ।

(iii) (x-2)(x+1) = (x-1)(x+3)

  सरलीकरण करने पर

x(x+1) -2(x+1) = x(x+3) -1(x+3)

x2 + x – 2x – 2 = x2 + 3x – x – 3

x2 – x – 2 = x2 + 2x – 3

x2 – x – 2 – x2 – 2x + 3 = 0

-3x + 1 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 1 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की नहीं है अत: यह द्विघात समीकरण नहीं है ।

(iv) (x-3)(2x+1) = x(x+5) 

सरलीकरण करने पर

x(2x+1) -3(2x+1) = x2 + 5x

2x2 + x – 6x – 3 = x2 + 5x

2x2 – 5x – 3 = x2 + 5x

2x2 – 5x – 3 = x2 + 5x

2x2 – 5x – 3 – x2 – 5x = 0

x2 – 10x – 3 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 2 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की है अत: यह द्विघात समीकरण है ।

(v) (2x-1)(x-3) = (x+5)(x-1) 

सरलीकरण करने पर

2x(x-3) -1(x-3) = x(x-1) +5(x-1)

2x2 – 6x – x + 3 = x2 – x + 5x – 5

2x2 – 7x + 3 = x2 + 4x – 5

2x2 – 7x + 3 – x2 – 4x + 5 = 0

x2 – 11x + 8 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 2 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की है अत: यह द्विघात समीकरण है ।

(vi) x2 + 3x + 1 = (x-2)2  

सरलीकरण करने पर

x2 + 3x + 1 = x2 – 4x + 4 [क्‍योंकि (a-b)2 = a2 – 2ab + b2 सर्वसमिका के उपयोग से ]

x2 + 3x + 1 – x2 + 4x – 4 = 0

7x – 3 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 1 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की नहीं है अत: यह द्विघात समीकरण नहीं है ।

(vii) (x+2)3 = 2x(x2-1) 

सरलीकरण करने पर

x3 + (2)3 + 6x(x+2) = 2x3 – 2x   [क्‍योंकि (a+b)3 = a3 + b3 + 3ab(a+b) सर्वसमिका के उपयोग से ]

x3 + 8 + 6x2 + 12x = 2x3 – 2x

0 = 2x3 – 2x – x3 – 8 – 6x2 – 12x

0 = x3 – 6x2 – 14x – 8

x3 – 6x2 – 14x – 8 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 3 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की नहीं है अत: यह द्विघात समीकरण नहीं है ।

(viii) x3 – 4x2 – x + 1 = (x-2)3  

सरलीकरण करने पर

x3 – 4x2 – x + 1 = x3 – (2)3 – 6x(x-2) [क्‍योंकि (a-b)3 = a3 – b3 – 3ab(a-b) सर्वसमिका के उपयोग से ]

x3 – 4x2 – x + 1 = x3 – 8 – 6x2 + 12x

x3 – 4x2 – x + 1 – x3 + 8 + 6x2 – 12x = 0

2x2 – 13x + 9 = 0

इस समीकरण में x की उच्‍चतम घात 2 है तथा यह ax2+bx+c = 0 रूप की है अत: यह द्विघात समीकरण है ।

प्रश्‍न 2. निम्‍न स्थितियों को द्विघात समीकरणों के रूप में निरूपित कीजिए :

(i) एक आयताकार भूखंड का क्षेत्रफल 528 m2 है । क्षेत्र की लंबाई (मीटरों में) चौड़ाई के दूगुने से एक अधिक है । हमें भूखंड की लंबाई और चौड़ाई ज्ञात करनी है ।

हल :- माना आयताकार भूखंड की चौड़ाई x मीटर है ।

तो लंबाई = 2(चौड़ाई) +1

         = 2x+1

हम जानते हैं कि आयताकार भूखंड का क्षेत्रफल = लंबाई x चौड़ाई

अत: लंबाई x चौड़ाई = 528 m2

(2x+1)x = 528

2x2 + x = 528

2x2 + x – 528 = 0

यह एक द्विघात समीकरण है जहां x (मीटर में) भूखंड की चौड़ाई है ।

(ii) दो क्रमागत धनात्‍मक पूर्णाकों का गुणनफल 306 है । हमें पूर्णाकों को ज्ञात करना है ।

हल :- माना दो क्रमागत धनात्‍मक पूर्णांक क्रमश: x और x+1 हैं ।

पूर्णाकों का गुणनफल = 306

x(x+1) = 306

x2 + x = 306

x2 + x – 306 = 0

यह एक द्विघात समीकरण है |

(iii) रोहन की मां उससे 26 वर्ष बड़ी है । उनकी आयु (वर्षों में) का गुणनफल अब से तीन वर्ष पश्‍चात 360 हो जाएगा । हमें रोहन की वर्तमान आयु ज्ञात करनी है ।

हल :- माना रोहन की वर्तमान आयु x वर्ष है ।

तो रोहन की मां की वर्तमान आयु = x+26

3 वर्ष पश्‍चात रोहन की आयु = x+3

3 वर्ष पश्‍चात रोहन की मां की आयु = (x+26) + 3 = x+29

3 वर्ष पश्‍चात दोनों की आयु का गुणनफल = 360

(x+3)(x+29) = 360

x(x+29) +3(x+29) = 360

x2 + 29x + x + 87 = 360

x2 + 30x + 87 – 360 = 0

x2 + 30x – 273 = 0

यह एक द्विघात समीकरण है जहां x (वर्ष में) रोहन की वर्तमान आयु है ।

(iv) एक रेलगाड़ी 480 km की दूरी समान चाल से तय करती है । यदि इसकी चाल 8 km/h कम होती है तो यह उसी दूरी को तय करने में 3 घण्‍टे अधिक लेती है । हमें रेलगाड़ी की चाल ज्ञात करनी है ।

हल :- माना रेलगाड़ी की चाल x km/h है तो 480 km तय करने में लगा समय = \frac{480}{x} [ क्‍योंकि समय = \frac{दूरी}{चाल} ]

यदि रेलगाड़ी की चाल 8 km/h कम हो अर्थात (x-8) km/h हो तो 480 km दूरी तय करने में लगा समय = \frac{480}{x-8}

प्रश्‍नानुसार \frac{480}{x-8} - \frac{480}{x} = 3

\frac{480x - 480(x-8)}{x(x-8)} = 3

      480x – 480(x-8) = 3x(x-8)

      480x – 480x + 3840 = 3x2 – 24

      3840 = 3x2 – 24x

      3840 = 3(x2 – 8x)

     x2 – 8x  =  \frac{3840}{3}

x2 – 8x  = 1280

     x2 – 8x – 1280 = 0

यह एक द्विघात समीकरण है जहां x (km/h) रेलगाड़ी की चाल है ।

Telegram groupCLICK HERE
HomepageCLICK HERE

Click here to view pdf

class-10-maths-exercise-4.1-solutions

कक्षा 10 गणित समाधान

class 10 maths exercise 4.2 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.7 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.6 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.5 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.4 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.3 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.2 solutionsCLICK HERE
class 10 maths exercise 3.1 solutionsCLICK HERE

How many questions in this exercise ?

Total 2 questions in this exercise.

Which questions are important in this exercise ?

All questions are important for exam in this exercise.

द्विघात समीकरण किसे कहते हैं ?

ऐसी समीकरण द्विघात समीकरण कहलाती है जिसमें x की उच्‍चतम घात 2 हो तथा समीकरण ax2+bx+c = 0 रूप में परिवर्तित की जा सके, जहां a,b,c वास्‍तविक संख्‍याएं हैं । उदाहरण के लिए 2x2+3x-4=0, x2-1=0, 4x-3x2+5=0 आदि सभी द्विघात समीकरण हैं ।

द्विघात समीकरण का मानक रूप क्‍या है ?

ax2+bx+c = 0, a≠0 द्विघात समीकरण का मानक रूप कहलाता है ।

2 thoughts on “प्रश्‍नावली 4.1 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | NCERT Exercise 4.1 class10 maths solutions in hindi”

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Telegram