प्रश्‍नावली 1.2 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | Ncert Class 10 Maths Exercise 1.2 solutions in hindi [pdf]

इस पेज पर NCERT Class 10 Math Exercise 1.2 का हल उपलब्‍ध है । हम जानते हैं कि परिमेय संख्‍याऐं तथा अपरिमेय संख्‍याऐं मिलकर वास्‍तविक संख्‍याऐं बनाती हैं ।

परिमेय तथा अपरिमेय संख्‍याऐं –  वे संख्‍याऐं जिन्‍हें p/q (q ≠ 0) के रूप में लिखा जा सकता है, जहां p तथा q पूर्णांक हैं, परिमेय संख्‍याऐं कहलाती हैं । जिन्‍हें p/q (q ≠ 0) के रूप में नहीं लिखा जा सकता है, जहां p तथा q पूर्णांक हैं, अपरिमेय संख्‍याऐं कहलाती हैं ।

प्रमेय– मान लीजिए कि p एक अभाज्‍य संख्‍या है । यदि p, a2 को विभाजित करती है तो p, a को भी विभाजित करेगी, जहां a धनात्‍मक पूर्णांक है ।

इस प्रश्‍नवाली में हम सिध्‍द करेंगे  जहां p एक अभाज्‍य संख्‍या है, अपरिमेय संख्‍याऐं हैं । इसके लिए हम निम्‍न प्रमेय का उपयोग करेंगे ।

कक्षा 10 गणित प्रश्‍नावली 1.2 समाधान

प्रश्‍न 1. सिध्‍द कीजिए कि √5 एक अपरिमेय संख्‍या है ।

हल :- माना √5 एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम दो पूर्णांक a और b के लिए  √5 =  a/b ;(b ≠ 0) ……..(i) लिख सकते हैं ।

जहां a और b में 1 के अतिरिक्‍त कोई उभयनिष्‍ठ गुण्‍नखण्‍ड नहीं है अर्थात a और b सहअभाज्‍य हैं ।

समीकरण (i) से   √5b = a

दोनों पक्षों का वर्ग करने पर  5b2 = a2   ……………………… (ii)

अत: a2, 5 से विभाजित है इसलिए 5, a को भी विभाजित करेगा ।

अत: a = 5c,  जहां c कोई पूर्णांक है ।

समीकरण (ii) में a = 5c रखने पर

             5b2 = 25c2

             b2 = 5c2

अर्थात b2, 5 से विभाजित है तो 5, b को भी विभाजित करेगा ।

अत: a और b में कम से कम एक उभयनिष्‍ठ गुणनखण्‍ड 5 है । परन्‍तु इससे तथ्‍य का विरोधाभास प्राप्‍त होता है कि a और b सहअभाज्‍य हैं ।

हमें यह विरोधाभास अपनी त्रुटीपूर्ण कल्‍पना के कारण हुआ है कि √5 एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम निष्‍कर्ष निकालते हैं कि √5 एक अपरिमेय संख्‍या है ।

प्रश्‍न 2. सिध्‍द कीजिए कि 3 + 2√5  एक अपरिमेय संख्‍या है ।

हल :- माना 3 + 2√5  एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम दो पूर्णांक a और b के लिए 3 + 2√5  = a/b  ;(b ≠ 0) ……………..(i) लिख सकते हैं ।

जहां a और b में 1 के अतिरिक्‍त कोई उभयनिष्‍ठ गुण्‍नखण्‍ड नहीं है अर्थात a और b सहअभाज्‍य हैं ।

चूंकी3 +  2√5  = a/b

     2√5 = a/b – 3

    √5  = 1/2 ( a/b – 3) …………………………. (ii)

 1/2  (a/b  – 3) एक परिमेय संख्‍या है तो समीकरण (ii) से √5  भी एक परिमेय संख्‍या होगी । जबकि हम जानते हैं कि √5 एक अपरिमेय संख्‍या है, जो कि विरोधाभास उत्‍पन्‍न करता है ।

हमें यह विरोधाभास अपनी त्रुटीपूर्ण कल्‍पना के कारण हुआ है, अत: हम निष्‍कर्ष निकालते हैं कि 3+2√5  एक अपरिमेय संख्‍या है ।

प्रश्‍न 3. सिध्‍द कीजिए कि निम्‍न संख्‍याऐं अपरिमेय हैं – (i) 1/√2      (ii) 7√5        (iii) 6 +√2

हल :- (i)  1/√2 

  माना  1/√2  एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम दो पूर्णांक a और b के लिए 1/√2 =  a/b ;(b ≠ 0) ……………..(i) लिख सकते हैं ।

जहां a और b में 1 के अतिरिक्‍त कोई उभयनिष्‍ठ गुण्‍नखण्‍ड नहीं है अर्थात a और b सहअभाज्‍य हैं ।

समीकरण (i) से  1/ √2 =a/b

            √2a = b

दोनों पक्षों का वर्ग करने पर  2a2 = b2   ……………………… (ii)

अत: b2, 2 से विभाजित है इसलिए 2, b को भी विभाजित करेगा ।

अत: b = 2c,  जहां c कोई पूर्णांक है ।

समीकरण (ii) में b = 2c रखने पर

             2a2 = (2c)2

             2a2 = 4c2

             a2  = 2c2

अर्थात a2, 2 से विभाजित है तो 2, a को भी विभाजित करेगा ।

जिससे यह स्‍पष्‍ट होता है कि  a और b में कम से कम एक उभयनिष्‍ठ गुणनखण्‍ड 2 है । परन्‍तु इससे तथ्‍य का विरोधाभास प्राप्‍त होता है कि a और b सहअभाज्‍य हैं ।

हमें यह विरोधाभास अपनी त्रुटीपूर्ण कल्‍पना के कारण हुआ है कि 1/√2 एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम निष्‍कर्ष निकालते हैं कि  1/√2 एक अपरिमेय संख्‍या है

(ii) 7√5

माना    7√5 एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम दो पूर्णांक a और b के लिए  7√5  = a/b ;(b ≠ 0) ……………..(i) लिख सकते हैं ।

जहां a और b में 1 के अतिरिक्‍त कोई उभयनिष्‍ठ गुण्‍नखण्‍ड नहीं है अर्थात a और b सहअभाज्‍य हैं ।

चूंकी  7√5=a/b

     √5  =  a/7b        …………………………. (ii)

 a/7b   एक परिमेय संख्‍या है तो समीकरण (ii) से  √5 भी एक परिमेय संख्‍या होगी । जबकि हम जानते हैं कि √5 एक अपरिमेय संख्‍या है, जो कि विरोधाभास उत्‍पन्‍न करता है ।

हमें यह विरोधाभास अपनी त्रुटीपूर्ण कल्‍पना के कारण हुआ है, अत: हम निष्‍कर्ष निकालते हैं कि  7√5 एक अपरिमेय संख्‍या है

(iii) 6+ √2

माना 6 + √2  एक परिमेय संख्‍या है ।

अत: हम दो पूर्णांक a और b के लिए 6 + √2  = a/b ;(b ≠ 0) ……………..(i) लिख सकते हैं ।

जहां a और b में 1 के अतिरिक्‍त कोई उभयनिष्‍ठ गुण्‍नखण्‍ड नहीं है अर्थात a और b सहअभाज्‍य हैं ।

चूंकी6 +√2 = a/b

     √2   =a/b  – 6

√2   = ( a/b – 6) …………………………. (ii)

 ( a/b – 6) एक परिमेय संख्‍या है तो समीकरण (ii) से √2 भी एक परिमेय संख्‍या होगी । जबकि हम जानते हैं कि √2  एक अपरिमेय संख्‍या है, जो कि विरोधाभास उत्‍पन्‍न करता है ।

हमें यह विरोधाभास अपनी त्रुटीपूर्ण कल्‍पना के कारण हुआ है, अत: हम निष्‍कर्ष निकालते हैं कि 6 +√2 एक अपरिमेय संख्‍या है ।

Join us on telegram

कक्षा 10 गणित समाधान

click here to view pdf 👇

class-10-maths-exercise-1.3-solutions

Q.1 परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएँ किसे कहते हैं?

Ans – वे संख्‍याऐं जिन्‍हें p/q (q ≠ 0) के रूप में लिखा जा सकता है, जहां p तथा q पूर्णांक हैं, परिमेय संख्‍याऐं कहलाती हैं । जिन्‍हें p/q (q ≠ 0) के रूप में नहीं लिखा जा सकता है, जहां p तथा q पूर्णांक हैं, अपरिमेय संख्‍याऐं कहलाती हैं ।

Q.2 प्रश्नावली 1.2 में किस प्रमेय का प्रयोग होगा?

Ans – प्रमेय– मान लीजिए कि p एक अभाज्‍य संख्‍या है । यदि p, a2 को विभाजित करती है तो p, a को भी विभाजित करेगी, जहां a धनात्‍मक पूर्णांक है ।

Q.3 प्रश्नावली 1.2 में कुल कितने प्रश्न हैं?

Ans – प्रश्नावली 1.2 में कुल 3 प्रश्न हैं |

4 thoughts on “प्रश्‍नावली 1.2 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | Ncert Class 10 Maths Exercise 1.2 solutions in hindi [pdf]”

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Telegram