NCERT Exercise 3.6 class 10 maths | प्रश्नावली 3.6 कक्षा 10 गणित |class 10 math solutions में हम ऐसे समीकरणों के युग्मों के बारे में चर्चा करेंगे जो रैखिक नहीं हैं । इन्हे प्रतिस्थापन द्वारा हम रैखिक समीकरण युग्म में बदलकर हल ज्ञात करेंगे । इसे हम निम्न उदाहरण से समझते हैं –
\frac{2}{x} + \frac{3}{y} = 13 …………….. (1)
\frac{5}{x} - \frac{4}{y} = -2 ………………..(2)
यह समीकरण ax+by+c = 0 (रैखिक) रूप में नहीं है । हम समीकरण (1) व (2) में \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q प्रतिस्थापित कर रैखिक बनाते हैं ।
2p+3q = 13 ……………… (3)
5p – 4q = -2 ……………. (4)
समीकरण (3) व (4) को किसी भी बीजगणितीय विधि से हल करने पर p = 2 तथा q = 3 प्राप्त करते हैं ।
क्योंकि \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q
तो \frac{1}{x} = 2 तथा \frac{1}{y} = 3
x = \frac{1}{2} , y = \frac{1}{3}
https://avantofiles.com/1269670
Exercise | 3.6 |
join online test series | Join |
Homepage | Click here |
Other exercise solutions | Click here |
For Model papers, solutions in pdf JOIN OUR TELEGRAM GROUP JOIN NOW |
प्रश्न 1. निम्न समीकरणों के युग्मों को रैखिक समीकरणों के युग्म में बदल करके हल कीजिए ।
(i)
\frac{1}{2x} + \frac{1}{3} = 2 …………….. (1)
\frac{1}{3x} + \frac{1}{2y} = \frac{13}{6} ………………..(2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q प्रतिस्थापित करने पर
\frac{p}{2} + \frac{q}{3} = 2 ……………… (3)
\frac{p}{3} + \frac{q}{2} = \frac{13}{6} ………………..(4)
विलोपन विधि – p के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (3) को 2 से गुणा तथा समीकरण (4) को 3 से गुणा करने पर
p + \frac{2q}{3} = 4 ………………. (5)
p + \frac{3q}{2} = \frac{13}{2} ………………..(6)
समीकरण (5) में से समी. (6) घटाने पर
(p + \frac{2q}{3}) – (p + \frac{3q}{2}) = 4 – \frac{13}{2} ‘
\frac{2q}{3} - \frac{3q}{2} = \frac{8-13}{2}‘
\frac{4q-9q}{6} = \frac{-5}{2}‘
\frac{-5q}{6} = \frac{-5}{2}q = \frac{6}{2}
q = 3
q का यह मान समी. (5) में रखने पर
p + \frac{2(3)}{3} = 4
p + 2 = 4
p = 2
क्योंकि \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q
तो \frac{1}{x} = 2 तथा \frac{1}{y} = 3
x = \frac{1}{2} , y = \frac{1}{3}
अत: हल x = \frac{1}{2} , y = \frac{1}{3}
(ii) \frac{2}{ \sqrt{x} } + \frac{3}{ \sqrt{y} } = 2 ……………….. (1)
\frac{4}{ \sqrt{x} } - \frac{9}{ \sqrt{y} } = -1 …………………… (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{ \sqrt{x} } = p तथा \frac{1}{ \sqrt{y} } = q प्रतिस्थापित करने पर
2p + 3q = 2 ……………. (3)
4p – 9q = -1 ……………. (4)
विलोपन विधि – q के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (3) को 3 से गुणा करने पर
6p + 9q = 6 …………… (5)
q का विलोपन करने के लिए समीकरण (4) व समीकरण (5) जोड़ने पर
(4p-9q) + (6p+9q) = -1 + 6
10p = 5
p = \frac{5}{10}
p = \frac{1}{2}
p का यह मान समीकरण (1) में रखने पर
2(\frac{1}{2}) + 3q = 2
1 + 3q = 2
3q = 1
q = \frac{1}{3}
क्योंकि \frac{1}{ \sqrt{x} } = p तथा \frac{1}{ \sqrt{y} } = q
तो \frac{1}{ \sqrt{x} } = \frac{1}{2} तथा \frac{1}{ \sqrt{y} } = \frac{1}{3}‘
\sqrt{x} = 2 तथा \sqrt{y} = 3
x = 4 तथा y = 9
अत: हल x = 4, y = 9
(iii) \frac{4}{x} + 3y = 14 ……………. (1)
\frac{3}{x} – 4y = 23 ………………….. (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x} = p प्रतिस्थापित करने पर
4p + 3y = 14 ……………… (3)
3p – 4y = 23 ……………… (4)
विलोपन विधि – y के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (3) को 4 से तथा समीकरण (4) को 3 से गुणा करने पर
16p + 12y = 56 ……………. (5)
9p – 12y = 69 ……………….. (6)
y को विलोपित करने के लिए समीकरण (5) व (6) जोड़ने पर
(16p + 12y ) + ( 9p – 12y ) = 56 + 69
25p = 125
p = \frac{125}{25}
p = 5
समीकरण (3) में p = 5 रखने पर
4(5) + 3y = 14
20 + 3y = 14
3y = -6
y = \frac{-6}{3}
y = -2
क्योंकि \frac{1}{x} = p
अत: \frac{1}{x} = 5
x = \frac{1}{5}
अत: हल x = \frac{1}{5} , y = -2
(iv) \frac{5}{x-1} + \frac{1}{y-2} = 2 ……….. (1)
\frac{6}{x-1} - \frac{3}{y-2} = 1 ……………… (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x-1} = p तथा \frac{1}{y-2} = q प्रतिस्थापित करने पर
5p + q = 2 ……………. (3)
6p – 3q = 1 …………….. (4)
विलोपन विधि – q के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (3) को 3 से गुणा करने पर
15p + 3q = 6 …………… (5)
q को विलोपित करने के लिए समीकरण (4) व (5) जोड़ने पर
(6p-3q) + (15p+3q) = 1+6
21p = 7
p = \frac{7}{21}
p = \frac{1}{3}
समीकरण (3) में p = \frac{1}{3} रखने पर
5(\frac{1}{3}) + q = 2
q = 2 – \frac{1}{3}
q = \frac{6-5}{3}
q = \frac{1}{3}
क्योंकि \frac{1}{x-1} = p तथा \frac{1}{y-2} = q
\frac{1}{x-1} = \frac{1}{3} तथा \frac{1}{y-2} = \frac{1}{3}
x – 1 = 3 तथा y – 2 = 3
x = 4 तथा y = 5
अत: हल x = 4, y = 5
(v) \frac{7x-2y}{xy} =5 \Rightarrow \frac{7}{y} - \frac{2}{x} = 5 …………. (1)
\frac{8x+7y}{xy} = 15 \Rightarrow \frac{8}{y} + \frac{7}{x} = 15 …………. (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q प्रतिस्थापित करने पर
7q – 2p = 5 …………….. (3)
8q + 7p = 15 ……………… (4)
विलोपन विधि – p के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (3) को 7 से तथा समीकरण (4) को 2 से गुणा करने पर
49q – 14p = 35 ………….. (5)
16q + 14p = 30 ……………. (6)
q को विलोपित करने के लिए समीकरण (5) व (6) जोड़ने पर
(49q – 14p) + (16q + 14p) = 35 + 30
65q = 65
q = \frac{65}{65}
q = 1
समीकरण (3) में q = 1 रखने पर
7(1) – 2p = 5
2p = 7 – 5
2p = 2
p = \frac{2}{2}
p =1
क्योंकि \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q
\frac{1}{x} = 1 तथा \frac{1}{y} = 1
x = 1 , y = 1
अत: हल x = 1 , y = 1
(vi) 6x+3y = 6xy \Rightarrow\frac{6x+3y}{xy} = 6 \Rightarrow\frac{6}{y} + \frac{3}{x} = 6 …………. (1)
2x+4y = 5xy \Rightarrow\frac{2x+4y}{xy} = 5 \Rightarrow\frac{2}{y} + \frac{4}{x} = 5 …………. (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q प्रतिस्थापित करने पर
6q + 3p = 6 ……………….. (3)
2q + 4p = 5 ………………… (4)
विलोपन विधि – q के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (4) को 3 से गुणा करने पर
6q + 12p = 15 …………………. (5)
q को विलोपित करने के लिए समीकरण (5) में से समीकरण (3) घटाने पर
(6q+12p) – (6q+3p) = 15 – 6
9p = 9
p = \frac{9}{9}
p = 1
समीकरण (3) में p = 1 रखने पर
6q + 3(1) = 6
6q = 3
q = \frac{3}{6}
q = \frac{1}{2}
क्योंकि \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q
\frac{1}{x} = 1 तथा \frac{1}{y} = \frac{1}{2}
x = 1 , y = 2
अत: हल x = 1 , y = 2
(vii) \frac{10}{x+y} + \frac{2}{x-y} = 4 …………… (1)
\frac{15}{x+y} - \frac{5}{x-y} = -2 …………… (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x+y} = p तथा \frac{1}{x-y} = q प्रतिस्थापित करने पर
10p + 2q = 4 ……………. (3)
15p – 5q = -2 …………. (4)
विलोपन विधि – q के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (3) को 5 से तथा समीकरण (4) को 2 से गुणा करने पर
50p + 10q = 20 ………. (5)
30p – 10q = -4 …………… (6)
q को विलोपित करने के लिए समीकरण (5) व (6) जोड़ने पर
(50p+10q) + (30p-10q) = 20 – 4
80p = 16
p = \frac{16}{80}
p = \frac{1}{5}
समीकरण (3) में p = \frac{1}{5} रखने पर
10(\frac{1}{5}) + 2q = 4
2 + 2q = 4
2q = 4 – 2
q = \frac{2}{2}
q = 1
क्योंकि \frac{1}{x+y} = p तथा \frac{1}{x-y} = q
\frac{1}{x+y} = \frac{1}{5} तथा \frac{1}{x-y} = 1
x+y = 5 ……….. (7) तथा x-y = 1 ……………… (8)
समीकरण (7) व (8) जोड़ने पर
2x = 6
x = 3
समीकरण (7) में (8) घटाने पर
2y = 4
y = 2
अत: हल x = 3 , y = 2
(viii)
\frac{1}{3x+y} + \frac{1}{3x-y} = \frac{3}{4} …………… (1)
\frac{1}{2(3x+y)} - \frac{1}{2(3x-y)} = \frac{-1}{8} …………… (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{3x+y} = p तथा \frac{1}{3x-y} = q प्रतिस्थापित करने पर
p + q = \frac{3}{4} …………….. (3)
\frac{p}{2} - \frac{q}{2} = \frac{-1}{8} …………… (4)
q के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (4) को 2 से गुणा करने पर
p – q = \frac{-1}{4} ………….. (5)
समीकरण (3) व (5) जोड़ने पर
(p+q) + (p – q) = \frac{3}{4} - \frac{1}{4}
2p = \frac{3-1}{4}
2p = \frac{2}{4}
2p = \frac{1}{2}
p = \frac{1}{4}
समीकरण (3) में p = \frac{1}{4} रखने पर
\frac{1}{4} + q = \frac{3}{4}
q = \frac{3-1}{4}
q = \frac{2}{4}
q = \frac{1}{2}
क्योंकि \frac{1}{3x+y} = p तथा \frac{1}{3x-y} = q
\frac{1}{3x+y} = \frac{1}{4} तथा \frac{1}{3x-y} = \frac{1}{2}
3x+y = 4 तथा 3x-y = 2
दोनों को जोड़ने पर
6x = 6
x = 1
तथा घटाने पर
2y = 2
y = 1
अत: हल x = 1 , y = 1
प्रश्न 2. निम्न समस्याओं को रैखिक समीकरण युग्म के रूप में व्यक्त कीजिए और फिर उनके हल ज्ञात कीजिए :
(i) रितु धारा के अनुकूल 2 घण्टे में 20 किमी. तैर सकती है और धारा के प्रतिकूल 2 घण्टे में 4 किमी. तैर सकती है । उसकी स्थिर जल में तैरने की चाल तथा धारा की चाल ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना रितु के स्थिर जल में तैरने की चाल x km/h तथा धारा की चाल y km/h है तो
रितु की धारा के अनुकूल तैरने की चाल = (x+y) km/h
तथा धारा के प्रतिकूल तैरने की चाल = (x-y) km/h
चाल = \frac{दूरी}{समय}
रितु धारा के अनुकूल 2 घण्टे में 20 km तैर सकती है तो धारा के अनुकूल चाल (x+y) = \frac{20}{2}
x + y = 10 ………… (1)
रितु धारा के प्रतिकूल 2 घण्टे में 4 km तैर सकती है तो धारा के प्रतिकूल चाल (x-y) = \frac{4}{2}
x – y = 2 …………. (2)
समीकरण (1) व (2) जोड़ने पर
2x = 12
x = \frac{12}{2}
x = 6
समीकरण (1) में x = 2 रखने पर
6 + y = 10
y = 4
अत: रितु की स्थिर जल में तैरने की चाल 6 km/h तथा धारा की चाल 4 km/h है ।
(ii) 2 महिलाएं एवं 5 पुरूष एक कसीदे के काम को साथ-साथ 4 दिन में पूरा कर सकते हैं, जबकि 3 महिलाएं एवं 6 पुरूष इसको 3 दिन में पूरा कर सकते हैं । ज्ञात कीजिए कि इसी कार्य को करने में एक अकेली महिला कितना समय लेगी । पुन: इसी कार्य को करने में एक पुरूष कितना समय लेगा ।
हल:- माना एक अकेली महिला को कार्य पूरा करने में x दिन तथा अकेले पुरूष को कार्य पूरा करने में y दिन लगते हैं तो
एक महिला द्वारा एक दिन में किया गया कार्य = \frac{1}{x}
एक पुरूष द्वारा एक दिन में किया गया कार्य = \frac{1}{y}
यदि 2 महिलाएं एवं 5 पुरूष किसी कार्य को 4 दिन में पूरा करते हैं तो एक दिन में किया गया कार्य = \frac{1}{4}
\frac{2}{x} +\frac{5}{y} = \frac{1}{4} ………………….. (1)
इसी प्रकार 3 महिलाएं एवं 6 पुरूष किसी कार्य को 3 दिन में पूरा करते हैं तो एक दिन में किया गया कार्य = \frac{1}{3}
\frac{3}{x} +\frac{6}{y} = \frac{1}{3} ………………….. (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q प्रतिस्थापित करने पर
2p + 5q = \frac{1}{4} ………………. (3)
3p + 6q = \frac{1}{3} ……………. (4)
समीकरण (3) को 3 से तथा समीकरण (4) को 2 से गुणा करने पर
6p + 15q = \frac{3}{4} ………… (5)
6p + 12q = \frac{2}{3} …………. (6)
समीकरण (5) में से (6) घटाने पर
(6p+15q) – (6p+12q) = \frac{3}{4} - \frac{2}{3}
3q = \frac{9-8}{12}
3q = \frac{1}{12}
q = \frac{1}{36}
समीकरण (4) में q = \frac{1}{36} रखने पर
3p + 6( \frac{1}{36} ) = \frac{1}{3}
3p + \frac{1}{6} = \frac{1}{3}
3p = \frac{1}{6} – \frac{1}{3}
3p = \frac{2-1}{6}
3p = \frac{1}{6}
p = \frac{1}{18}
क्योंकि \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q
\frac{1}{x} = \frac{1}{18} तथा \frac{1}{y} = \frac{1}{36}
x = 18 , y = 36
अत: किसी कार्य को करने में एक अकेली महिला को 18 दिन तथा एक अकेले पुरूष को 36 दिन का समय लगेगा ।
प्रश्न 3. रूही 300 km दूरी पर स्थित अपने घर जाने के लिए कुछ दूरी रेलगाड़ी द्वारा तथा कुछ दूरी बस द्वारा तय करती है । यदि वह 60 km रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष बस द्वारा यात्रा करती है तो उसे 4 घण्टे लगते हैं । यदि वह 100 km रेलगाड़ी से तथा शेष बस से यात्रा करे तो उसे 10 मिनट अधिक लगते हैं । रेलगाड़ी एवं बस की क्रमश: चाल ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना रेलगाड़ी की चाल x km/h तथा बस की चाल y km/h है ।
हम जानते हैं कि चाल = \frac{दूरी}{समय}
समय = \frac{दूरी}{चाल}
पहली बार रेलगाड़ी से तय की गई दूरी = 60 km
रेलगाड़ी से यात्रा करने में लगा समय = \frac{दूरी}{चाल} = \frac{60}{x} घण्टे
बस से तय की गई दूरी = 300 – 60 = 240 km
बस से यात्रा करने में लगा समय = \frac{दूरी}{चाल} = \frac{240}{y} घण्टे
पहली बार यात्रा में लगा कुल समय = 4 घण्टे
\frac{60}{x} + \frac{240}{y} = 4 ……………. (1)
दूसरी बार रेलगाड़ी से तय की गई दूरी = 100 km
रेलगाड़ी से यात्रा करने में लगा समय = \frac{दूरी}{चाल} = \frac{100}{x} घण्टे
बस से तय की गई दूरी = 300 – 100 = 200 km
बस से यात्रा करने में लगा समय = \frac{दूरी}{चाल} = \frac{200}{y} घण्टे
दूसरी बार यात्रा में लगा कुल समय = 4 घण्टे 10 मिनट = 4 + \frac{10}{60} = 4 +\frac{1}{6} = \frac{24+1}{6} = \frac{25}{6}
\frac{100}{x} + \frac{200}{y} = \frac{25}{6} …………….. (2)
समीकरण (1) व (2) को रैखिक समीकरण में बदलने के लिए \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q प्रतिस्थापित करने पर
60p + 240q = 4 …………….. (3)
100p + 200q = \frac{25}{6} ………….(4)
समीकरण (3) को 5 से तथा समीकरण (4) को 3 से गुणा करने पर
300p + 1200q = 20 ……………. (5)
300p + 600q =\frac{25}{2} ……….. (6)
समीकरण (5) में से (6) घटाने पर
(300p+1200q) – (300p+600q) = 20 – \frac{25}{2}
600q = \frac{40-25}{2}
600q = \frac{15}{2}
q = \frac{15}{1200}
q = \frac{1}{80}
समीकरण (3) में q = \frac{1}{80} रखने पर
60p + 240(\frac{1}{80}) = 4
60p + 3 = 4
60p = 1
p = \frac{1}{60}
क्योंकि \frac{1}{x} = p तथा \frac{1}{y} = q
\frac{1}{x} = \frac{1}{60} तथा \frac{1}{y} = \frac{1}{80}
x = 60 , y = 80
अत: रेलगाड़ी की चाल 60 km/h तथा बस की चाल 80 km/h है ।
Click here to view Exercise 3.6 in pdf
class-10-maths-exercise-3.6-solutionsकक्षा 10 गणित समाधान
प्रश्नावली 4.1 कक्षा 10 गणित | Click here |
प्रश्नावली 4.2 कक्षा 10 गणित | Click here |
प्रश्नावली 4.3 कक्षा 10 गणित | Click here |
CLICK HERE | |
Homepage | CLICK HERE |
Q.1 How many questions in exercise 3.6 ?
Ans – Total 3 questions in this exercise.
Q.2 Which questions difficult in this exercise 3.6 ?
Ans – Question no. 2(vi) may have difficult in this exercise.
Q.3 Which method used in exercise 3.6 ?
Ans – Put 1/x = p and 1/y = q then convert equation in linear form and solve with any algebric method.
1 thought on “प्रश्नावली 3.6 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | class 10 maths exercise 3.6 solutions in hindi”