NCERT Exercise 3.4 class 10 maths में हम रैखिक समीकरण युग्म को विलोपन विधि (बीजगणितीय विधि) से हल ज्ञात करेंगे ।
विलोपन विधि : इसे हम निम्न उदाहरण से समझते हैं – माना निम्न रैखिक समीकरण युग्म है
2x+3y = 8 ……………………………. (i)
4x – 6y = 16 ………………………………… (ii)
step (i) सर्वप्रथम हम किसी एक चर के गुणांको को समान बनाते हैं । y के गुणांको को समान करने के लिए समीकरण (i) को 2 से गुणा कीजिए । तब हम निम्नलिखित समीकरण प्राप्त करते हैं ।
4x + 6y = 16 ……………………… (iii)
step (ii) उसके बाद समान गुणांक वाले चर को विलुप्त करते हैं । अत: y को विलुप्त करने के लिए समीकरण (ii) व समीकरण (iii) को जोड़ते हैं ।
(4x-6y) + (4x+6y) = 16+16
8x = 32
x = \frac{32}{8}
x = 4
step (iii) x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर
2(4) + 3y = 8
8+3y = 8
3y = 8 – 8
3y = 0
y = 0
अत: हल x = 4, y = 0
कक्षा 10 गणित प्रश्नावली 3.4 समाधान
प्रश्न 1. निम्न समीकरणों के युग्म को विलोपन विधि तथा प्रतिस्थापन विधि से हल कीजिए । कौन सी विधि अधिक उपयुक्त है ?
(i) x+y = 5 और 2x-3y = 4
(ii) 3x+4y = 10 और 2x-2y = 2
(iii) 3x-5y-4 = 0 और 9x = 2y+7
(iv) \frac{x}{2} + \frac{2y}{3} =-1 और x - \frac{y}{3} = 3
हल :- (i) विलोपन विधि –
x+y = 5 ……………. (i)
2x-3y = 4 ………………. (ii)
y के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (i) को 3 से गुणा करने पर
3x+3y = 15 ………………… (iii)
y को विलुप्त करने के लिए समीकरण (ii) व (iii) को जोड़ने पर
(2x-3y) + (3x+3y) = 4+15
5x = 19
x = \frac{19}{5}
x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर
(\frac{19}{5}) + y = 5
y = 5 – \frac{19}{5} = \frac{25-19}{5} = \frac{6}{5}
y = \frac{6}{5}
अत: हल x = \frac{19}{5} , y = \frac{6}{5}
प्रतिस्थापन विधि –
समीकरण (i) से
x+y = 5
y = 5 – x ………………… (iii)
y का मान समीकरण (ii) में रखने पर
2x – 3(5-x) = 4
2x – 15 – 3x = 4
5x = 4+15
x = \frac{19}{5}
x का यह मान समीकरण (iii) में प्रतिस्थापित करने पर
y = 5 – \frac{19}{5} = \frac{25-19}{5} = \frac{6}{5}
y = \frac{6}{5}
अत: हल x = \frac{19}{5} , y = \frac{6}{5}
विलोपन विधि अधिक उपयुक्त है ।
(ii) विलोपन विधि –
3x+4y = 10…………… (i)
2x – 2y = 2 ……… (ii)
y के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (ii) को 4 से गुणा करने पर
4x – 4y = 4 ……………. (iii)
y को विलुप्त करने के लिए समीकरण (ii) व (iii) को जोड़ने पर
(3x+4y) + (4x-4y) = 10+4
7x = 14
x = \frac{14}{7}
x = 2
x का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
3x+4y = 10
3(2) + 4y = 10
6 + 4y = 10
4y = 10 – 6
4y = 4
y = 1
अत: हल x = 1, y = 1
प्रतिस्थापन विधि –
समीकरण (ii) से
2x – 2y = 2
2x = 2+2y
2x = 2(1+y)
x = 1+y ………………. (iii)
x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर
3(1+y) + 4y = 10
3 + 3y + 4y = 10
7y = 10 – 3
7y = 7
y = 1
y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर
x = 1+y = 1+3
x = 4
अत: हल x = 1, y = 1
(iii) विलोपन विधि –
3x – 5y -4 = 0 …………. (i)
9x = 2y +7 ………………. (ii)
x के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (i) को 3 से गुणा करने पर
9x – 15y -12 = 0 ……………… (iii)
x को विलुप्त करने के लिए समीकरण (iii) में से समीकरण (ii) घटाने पर
(9x-15y-12) – 9x = 0 – (2y+7)
-15y – 12 = -2y +7
-15y + 2y = 12 – 7
-13y = 5
y = \frac{-5}{13}
y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
3x – 5(\frac{-5}{13}) – 4 = 0
3x + \frac{25}{13} – 4 = 0
3x = 4 – \frac{25}{13}
3x = \frac{52-25}{13}
3x = \frac{27}{13}
x = \frac{27}{13 \times 3}
x = \frac{9}{13}
अत: हल x = \frac{9}{13} , y = \frac{-5}{13}
प्रतिस्थापन विधि –
समीकरण (i) से
3x – 5y – 4 = 0
3x = 4+5y ………………. (iii)
x = \frac{4x+5y}{3}
x का यह मान समीकरण (ii) में प्रतिस्थापित करने पर
9(\frac{4x+5y}{3} ) = 2y+7
3(4+5y) = 2y+7
12+15y = 2y+7
13y = -5
y = \frac{-5}{13}
y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर
3x = 4 + 5( \frac{-5}{13})
3x = 4 – \frac{25}{13}
3x = \frac{27}{13}
x = \frac{27}{13 \times 3}
x = \frac{9}{13}
अत: हल x = \frac{9}{13} , y = \frac{-5}{13}
(iv) विलोपन विधि –
\frac{x}{2} + \frac{2y}{3} =-1 …………….. (i)
x - \frac{y}{3} = 3 ………………… (ii)
x के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (i) को 2 से गुणा करने पर
2( \frac{x}{2} ) + \frac{4y}{3} = -2
x + \frac{4y}{3} = -2 ……………. (iii)
x को विलुप्त करने के लिए समीकरण (iii) में से समीकरण (ii) घटाने पर
(x +\frac{4y}{3} ) – (x – \frac{y}{3} ) = -2 -3
\frac{4y}{3} + \frac{y}{3} = -5
\frac{4y+y}{3} = -5
\frac{5y}{3} = -5
y = \frac{-15}{5}
y = -3
y का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर
x – \frac{(-3)}{3} = 3
x + 1 = 3
x = 3 – 1
x = 2
अत: हल x = 2, y = -3
प्रतिस्थापन विधि –
समीकरण (ii) से
x – \frac{y}{3} = 3
x -3 = \frac{y}{3}
3x – 9 = y …………….. (iii)
y का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर
\frac{x}{2} + \frac{2(3x-9)}{3} = -1
\frac{x}{2} + \frac{6x-18}{3} = -1
\frac{3x+2(6x-18)}{6} = -1
3x+12x-36 = -6
15x = 36 – 6
15x = 30
x = 2
x का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर
y = 3(2) – 9
y = 6 – 9
y = -3
अत: हल x = 2, y = -3
प्रश्न 2. निम्न समस्याओं में रैखिक समीकरणों के युग्म बनाईए और उनके हल ( यदि उनका अस्तित्व हो ) विलोपन विधि से ज्ञात कीजिए ।
(i) यदि हम अंश में 1 जोड़ दें तथा हर में से 1 घटा दें तो भिन्न 1 में बदल जाती है । यदि हर में 1 जोड़ दें तो यह \frac{1}{2} हो जाती है । वह भिन्न क्या है ?
हल :- माना भिन्न का अंश x तथा हर y है तो
प्रश्नानुसार \frac{अंश+1}{हर -1} = 1
\frac{x+1}{y -1} = 1
x+1 = y-1
x-y+2 = 0 …………….. (i)
तथा \frac{अंश}{हर+1} = \frac{1}{2}
\frac{x}{y+1} = \frac{1}{2}
2x = y+1
2x-y+1 = 0 …………………… (ii)
y के गुणांक समान हैं अत: y को विलोपित करने के लिए समीकरण (ii) में से समीकरण (i) घटाने पर
(2x-y-1) – (x-y+2) = 0
x-3 = 0
x = 3
x का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
3-y+2 = 0
5-y = 0
5 = y
अत: हल x = 3, y = 5
(ii) पांच वर्ष पूर्व नूरी की आयु सोनू की आयु की तीन गुनी थी । दस वर्ष पश्चात नूरी की आयु सोनू की आयु की दो गुनी हो जाएगी । नूरी और सोनू की आयु कितनी है ?
हल :- माना नूरी की वर्तमान आयु x वर्ष तथा सोनू की वर्तमान आयु y वर्ष है ।
तो प्रश्नानुसार पांच वर्ष पूर्व नूरी की आयु = x-5
पांच वर्ष पूर्व सोनू की आयु = y-5
x-5 = 3(y-5)
x – 5 = 3y – 15
x – 3y +10 = 0 ………………. (i)
दस वर्ष पश्चात नूरी की आयु = x+10
दस वर्ष पश्चात सोनू की आयु = y+10
x+10 = 2(y+10)
x+10 = 2y+20
x-2y-10 = 0 ……………………. (ii)
x के गुणांक समान हैं अत: x को विलोपित करने के लिए समीकरण (i) में से समीकरण (ii) घटाने पर
(x-3y+10) – (x-2y-10) = 0
-3y + 2y +10 +10 = 0
-y + 20 = 0
20 = y
y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
x – 3(20) + 10 = 0
x – 60 + 10 = 0
x – 50 = 0
x = 50
अत: नूरी की वर्तमान आयु 50 वर्ष तथा सोनू की वर्तमान आयु 20 वर्ष है ।
(iii) दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 9 है । इस संख्या का 9 गुना, संख्या के अंकों को पलटने से बनी संख्या का दो गुना है । वह संख्या ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना संख्या का इकाई का अंक x तथा दहाई का अंक y है तो
संख्या के अंको का योग = 9
x+y = 9 ……………. (i)
हम जानते हैं कि यदि दो अंकों वाली संख्या का इकाई व दहाई का अंक दिया हो तो
वह संख्या = दहाई का अंक x10 + इकाई का अंक x1
संख्या = y(10) + x
संख्या = x+10y
संख्या के अंक पलटने पर इकाई व दहाई के अंक पलट जाएंगें तो इस प्रकार बनी
नई संख्या = x(10) + y
नई संख्या = 10x+y
प्रश्नानुसार संख्या का 9 गुना = अंक पलटने पर बनी नई संख्या का 2 गुना
9(x+10y) = 2(10x+y)
9x+90y = 20x+2y
90y – 2y = 20x – 9x
88y = 11x
दोनों पक्षों में 11 का भाग देने पर
8y = x …………… (ii)
समीकरण (ii) से x का मान समीकरण (i) में रखने पर
(8y) + y = 9
9y = 9
y = 1
y का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर
x = 8(1)
x = 8
अत: इकाई का अंक 8 व दहाई का अंक 1
और वह संख्या = 81
(iv) मीना रू 2000 निकालने के लिए एक बैंक गई । उसने खंजाची से रू 50 तथा रू 100 के नोट देने के लिए कहा । मीना ने कुल 25 नोट प्राप्त किए तो ज्ञात कीजिए कि उसने रू 50 और रू 100 के कितने-कितने नोट प्राप्त किए ।
माना मीना ने रू 50 के x नोट तथा रू 100 के y नोट प्राप्त किए
नोटों की कुल संख्या = 25
x + y = 25 …………….. (i)
मीना ने बैंक से कुल रू निकाले = 2000 रू
50x + 100y = 2000 …………. (ii) (क्योंकि 50 रू के नोटों की संख्या x तथा 100 रू के नोटों की संख्या y है)
x के गुणांक समान बनाने के लिए समीकरण (i) को 50 से गुणा करने पर
50x+50y = 1250 …………. (iii)
x को विलोपित करने के लिए समीकरण (i) में से समीकरण (iii) घटाने पर
(50x+100y) – (50x+50y) = 2000 – 1250
50y = 750
y = \frac{750}{50}
y = 15
y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
x + 15 = 25
x = 25 – 15
x = 10
अत: रू 50 के नोटों की संख्या 10 तथा रू 100 के नोटों की संख्या 15 है ।
(v) किराए पर पुस्तकें देने वाले किसी पुस्तकालय का प्रथम तीन दिनों का एक नियत किराया है तथा उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त दिन का अलग किराया है । सरिता ने सात दिनों तक एक पुस्तक रखने के लिए रू 27 अदा किए, जबकि सूसी ने एक पुस्तक पांच दिनों तक रखने के लिए रू 21 अदा किए । नियत किराया तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया ज्ञात कीजिए ।
हल :- माना पुस्तकालय का प्रथम तीन दिनों का नियत किराया x रू तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया y रू है ।
सरिता ने 7 दिनों (नियत 3 दिन + 4 अतिरिक्त दिन) तक पुस्तक रखने के लिए रू अदा किए = 27
अर्थात x+4y = 27 ………………… (i)
सूसी ने 5 दिनों (नियत 3 दिन + 2 अतिरिक्त दिन) तक पुस्तक रखने के लिए रू अदा किए = 21
x+2y = 21 …………………….. (ii)
x के गुणांक समान हैं अत: x को विलोपित करने के लिए समीकरण (i) में से समीकरण (ii) घटाने पर
(x+4y) – (x+2y) = 27 – 21
2y = 6
y = 3
y का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
x + 4(3) = 27
x + 12 = 27
x = 27 – 12
x = 15
अत: पुस्तकालय का नियत किराया 15 रू तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया 3 रू है ।
Click here to view pdf
ncert-class-10-maths-exercise-3.4-solutionsकक्षा 10 गणित समाधान
Class 10 maths Exercise 3.5 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 3.4 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 3.3 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 3.2 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 3.1 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 2.4 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 2.3 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 2.2 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 2.1 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 1.4 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 1.3 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 1.2 solutions | Click here |
Class 10 maths Exercise 1.1 solutions | Click here |
Ans – विलोपन विधि द्वारा
Ans – विलोपन विधि : इसे हम निम्न उदाहरण से समझते हैं – माना निम्न रैखिक समीकरण युग्म है
2x+3y = 8 ……………………………. (i)
4x – 6y = 16 ………………………………… (ii)
step (i) सर्वप्रथम हम किसी एक चर के गुणांको को समान बनाते हैं । y के गुणांको को समान करने के लिए समीकरण (i) को 2 से गुणा कीजिए । तब हम निम्नलिखित समीकरण प्राप्त करते हैं ।
4x + 6y = 16 ……………………… (iii)
step (ii) उसके बाद समान गुणांक वाले चर को विलुप्त करते हैं । अत: y को विलुप्त करने के लिए समीकरण (ii) व समीकरण (iii) को जोड़ते हैं ।
(4x-6y) + (4x+6y) = 16+16
8x = 32
x=4
step (iii) x का यह मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर
2(4) + 3y = 8
y = 0
अतः हल x = 4, y = 0
1 thought on “प्रश्नावली 3.4 कक्षा 10 गणित समाधान 2023-24 | NCERT Exercise 3.4 class 10 maths solutions in hindi”